उदयपुर। वर्तमान परिप्रेक्ष्य मंे युवा सर्वाधिक रूप से अपनी आय का पैसा रेस्टोरेंट, कैेफे आदि में व्यय कर रहा है। इस क्षेत्र में व्यवसाय खोलने की अपार संभावनायें दिखाई दे रही है। हर कोई इस क्षेत्र उतर कर बिना अनुभव के रेस्टोरेंट व कैफे तो खोल देते है जिसका परिणाम यह निकलता है कि उन्हें उस व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ता है।
इसको देखते हुए क्षेत्र के विशेषज्ञ इण्डियन होटल मेनेजमेंट के स्नातक और अनुभवी कैफे मालिक सिद्धेश रामनानी ऐसे युवाओं के लिये क्रेश कोर्स ले कर आये है जिसके जरिये वे इस क्षेत्र की बारिकियंा बताकर इसमें सफल होने के गुर बतायेंगे। रामनानी एक प्रसिद्ध बेकरी परिवार से खाद्य उत्पादन में विशेषज्ञ है और वे खाद्य व्यवसाय खोलने के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शन देंगे। जिसके आवेदक को आवेदन करना होगा। इसे करने पर आवेदक को व्यावहारिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया का अनुभव मिलेगा। इसमें व्यापक पाठ्यक्रम है व्यक्तिगत मार्गदर्शन और समर्थन मिलेगा। आवेदक इंस्टाग्राम पर इन्हें फोलो कर उपरोक्त के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Related Stories
July 26, 2024