ग्राम पंचायत बांसड़ा का मामला
जिला कलेक्टर का नाम से जिला मजिस्ट्रेट को ग्राम वासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा
बांसडा। उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत उदयपुर केंद्र मुख्य मार्ग पर बेस कीमती जमीन पर बन रहे है पक्का मकान निर्माण चल रहा ग्राम पंचायत बांसड़ा ग्राम पंचायत का मामला में चरणोट भूमि पर बन रहे हैं। गाडोलिया बस्ती द्वारा गाडोलिया लोहार द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान निर्माण चल रहा है इसको लेकर सोमवार को ग्रामवासी द्वारा जिला कलेक्टर के नाम से जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया । साथी प्रतिलिपि वल्लभनगर विधायक वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के का को भी यह ज्ञापन की प्रतिलिपि हैं साथ ही खेरोदा थाना को भी यह ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया की ग्राम बांसड़ा की चरागाह साबिक आराजी नं0 1083 मी०रकबा 18 बीघा 9 विस्वा में से 2 बीघा 10 विस्तार मि आबादी विस्तार प्रयोजनार्थ ग्राम पंचायत बांसड़ा को हस्तान्तरित की स्वीकृति आदेश क्रमांक प012/जी/10/राज0/2003/2329-35 दिनांक 12.06 2003 को जारी की गई हैं।
यह कि उक्त आवंटित आबादी भूमि पर ग्राम पंचायत बांसड़ा द्वारा से गाडोलिया परिवारों को बसाने हेतु भुखंडो की योजना बनाकर निःशुल्क आवंटन ग्राम पंचायत बांसडा द्वारा किया गया।
यह कि वर्तमान में उक्त निः शुल्क आवंटित भूखण्डों पर भखंड संख्या 22 जो सामुदायिक भवन हेतु आरक्षित हैं, उस पर सेठ कल्याणमल गाडोलिया द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी तरह भुखण्ड संख्या 29 व 30 पट्टेदार प्यारा गाडोलिया द्वारा भी आवंटित भूमि से ज्यादा भुमि पर अतिक्रमण कर रास्ते की भूमि पर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अतिक्रमण पक्का निर्माण कर छत पर आरसीसी डाल कर स्थायी रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
दो माह पर ग्रामवासीयों के द्वारा एक प्रार्थना पत्र उपखण्ड अधिकारी भीण्डर को देकर उक्त मामले से अवगत कराया गया परन्तु लीपापोती कर मामले को रफादफा कर दिया गया। इस मामले लेकर ग्रामवासीयों के द्वारा पटवारी हल्का व तहसीलदार साहब भीण्डर को मौके पर ले जाकर अवगत भी कराया परन्तु कार्यवाही नहीं हो रही हैं।
अवैध अतिक्रमण को नहीं रोकने से भारी मात्रा असन्तोष व्याप्त हैं, कभी भी शान्ति व सौहार्द का वातावरण बिगड़ सकता है। रास्ते की भूमि व सामुदायिक भवन की भवन की जमीन पर उक्त व्यक्ति हम सलाह होकर अतिक्रमण कर रहे हैं। प्रशासन आंखे मूंद कर बैठा हैं। ग्रामवासी द्वारा समय समय पर प्रशासन का अवगत कराने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। समय रहते उक्त अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो हमेशा के लिये उक्त रास्ता संकड़ा जायेगा व बेशकीमती भूमि पर लोगों का कब्जा हो जायेगा। स्थायी पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया जावें एवं भविष्य में पुनः उक्त भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने हेतु अभियुक्तो से भारी जमानत मुचलके लेकर पाबन्द की जावे।