उदयपुर। उदयपुर राउण्ड टेबल 253 की वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक आज ताज अरावली होटल में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ.धु्रव सोजतिया को चेयरमैन एवं अर्पित लोढ़ा को सचिव बनाया गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष कुणाल बागरेचा,कोषाध्यक्ष संभव बांठिया,निवर्तमान चेयरमैन अनीष चौधरी को शामिल किया गया।