उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स का वर्ष 2024-25 का पदस्थापना समारोह सरदारपुरा स्थित चतुरबाग में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल, पदस्थापना अधिकारी क्लब की जीएसआर मधु सरीन थी।
इस अवसर पर मधु सरीन ने नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र बहल व सचिव हिमांशु कौशल, क्लब के अन्य सदस्यों मंे श्रीमती प्रमिला बहल को कोषाध्यक्ष, अल्केश पंवार,पंकज शर्मा,प्रमिला बहल,डॉ. ज्योत्सना कुमावत को पब्लिक रिलेशन चेयरपर्सन की शपथ दिलायी।
समारोह में क्लब अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बहल ने बताया कि आने वाले समय में क्लब एजुकेशन सेक्टर और मदर एंड चाइल्ड हेल्थ में अपनी सेवाएं देगा। इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने रोटरी में बितायें अपने अनुभवों के बारें में बताया। कार्यक्रम में सहायक प्रांतपाल विकास श्रीमाली, डॉ.देवेंद्र सरीन व क्लब के एडवाइजर मनीष गलुंडिया, रोटरी मीरा की श्रीमती प्रीति सोगानी, रोटरी वसुधा की श्रीमती शरद राठौर,श्रीमती अनुराधा बहल ,श्रीमती खुशबू कौशल श्रीमती रूबल कौर सलूजा, सरदार रविंद्र सिंह सलूजा और जितेंद्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर श्रीमती अनुराधा बहल व खुशबू कौशल ने गणेश वंदना की। मंच का संचालन श्रीमती प्रमिला बहल ने किया।
Related Stories
September 11, 2024