वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस के लिये उदयपुर के संगीत इतिहास में पहली बार ऐसा सुरीला, अनूठा और भव्य कार्यक्रम होगा
उदयपुर। भारतीय सिनेमा संगीत के महान् पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश जी की 101वीं जन्म जयन्ती पर आज उदयपुर के सांस्कृतिक मंच ‘सुरों की मंडली’ के तत्वावधान में अशोका पैलेस, सौ फीट रोड, शोभागपुरा के ऑडिटोरियम में आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में 26 सुर-साधक उदयपुर की फ़िज़ाओं में सुर लहरियां बिखेरते हुए दिवंगत आत्मा को विनम्र गीतांजलि अर्पित करेंगे
संस्थापक मुकेश माधवानी एवं कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश मिश्रा के अनुसार इस स्वरांजलि कार्यक्रम में सुरों की मंडली के 26 सुर-साधकश्री नारायण सालवी, श्री ईश्वर जैन “कौस्तुभ”, श्री दिलीप खत्री, डॉ. सुशील साहू, श्री चन्द्र प्रकाश गन्धर्व , श्री महेश शर्मा, श्री सूर्या सुहालका, श्रीमति वीनू वैष्णव, श्रीमति मनीषा दवे, श्री सुखजीत सिंह, श्री केके खण्डेलवाल, श्री निखिल माहेश्वरी, श्री कुबेर सहलौत, श्रीमति खुशबू जैन, श्री महावीर प्रसाद जैन, श्रीमति अनिता सिंघी, श्री ललित जैन, श्री रुझैन हसन, श्री ब्रजेश मिश्रा, श्री भगवत सिंह हाड़ा, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री हिम्मत सिंह एवं श्री सतीश माथुर* अपने बैक टू बैक 101 गीतों द्वारा महान् गायक प्रिय स्वर्गीय मुकेश जी को भावभीनी मधुर स्वरांजलि देकर सिनेमा संगीत में उनके योगदान को याद करेंगे.
संस्थापक श्री माधवानी ने यह भी बताया कि इस 101 गीतों के स्वरांजलि कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस की “इण्टरनेशनल बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स” में दर्ज़ होने जा रही है.
Related Stories
September 11, 2024