400 से अधिक बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक दी गई
उदयपुर, 21 मई। एक कदम आयुर्वेद की ओर उदयपुर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य का व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए श्री गणेश जैन छात्रावास सुन्दरवास में आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र में बच्चों की विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से हुई, जिसमें योग, ध्यान और संस्कार संबंधी कार्यक्रम शामिल थे। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलेगी ।
वैद्य शोभालाल औदिच्य ने अपने व्याख्यान में छात्रों को खान-पान, रहन-सहन, दिनचर्या और सामान्य रोगों में जड़ी-बूटियों और घरेलू नुस्खों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि किस प्रकार आयुर्वेदिक उपाय दैनिक जीवन में लाभकारी हो सकते हैं। छात्रों ने उत्सुकता के साथ सवाल पूछे, जिनका उत्तर डॉ. औदिच्य ने विस्तार से दिया और उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
डॉ. शोभालाल औदिच्य ने इस अवसर पर स्वर्ण प्राशन संस्कार के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने संस्थान को 400 से अधिक छात्रों के लिए स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स की व्यवस्था प्रदान की, जिससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वे स्वस्थ रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ और जागरूक बनाना था, जिसमें उनकी भागीदारी सराहनीय रही। बच्चों ने न केवल शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लिया, बल्कि आयुर्वेदिक ज्ञान से भी समृद्ध हुए। यह आयोजन उनके समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
आचार्य श्री नानेश ध्यान केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता ने इसे सफल बनाया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रेरणा दी।