-इसी सत्र के दौरान उदयपुर में केंद्रीय डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए किया आश्वस्त
उदयपुर। लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि उनका अनुभव क्षेत्र व समाज के लिए अमूल्य है। अतः अपने अनुभवों को साझा करें कि सरकार आमजन व क्षेत्र को बेहतर सेवाएं कैसे दे सकती है। आपके अनुभवों पर आधारित सुझावों से क्षेत्र, समाज व शासन का काम तेजी से आगे बढ़ेगा।
सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिसके पास अनुभव ज्यादा है, उसी के पास किसी भी काम को सरल तरीके से करने के आइडिया भी अधिक होंगे। आप उन्हें शेयर करें। निश्चित रूप से उन पर अमल करते हुए आमजन व क्षेत्र को उसका पूरा लाभ दिलाएंगे। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के सबसे वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह झाला, सेवानिवृत्त कमान्डेंट सीमा सुरक्षा बल ने की। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से सांसद रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें अवगत कराया गया कि उदयपुर संभाग में केंद्र सरकार के करीब बारह हजार सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी हैं, लेकिन उनके लिए केंद्र सरकार की कोई डिस्पेंसरी तक यहां नहीं है। मजबूरी में उन्हें अजमेर या अहमदाबाद स्थित केंद्र सरकार की डिस्पेंसरी में जाना होता है। जहां से उन्हें केंद्र सरकार की ओर से अधिकृत निजी व अन्य चिकित्सालयों के लिए रेफर किया जाता है। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उनके ज्ञापन पर कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अब आप समाज की धरोहर हैं। लोकसभा के इसी सत्र के दौरान उदयपुर में केंद्र सरकार की डिस्पेंसरी को खुलवाने के प्रयास गंभीरता से करेंगे। समारोह में डी. एस. व्यास, आनंद सिंह परिहार, बी. एन. गोयल , एम. एम. पालीवाल, के.जी. शाकद्वीपी, शंभू सिंह, आदेश जोशी, जयन्त पूर्बिया, लक्ष्मी लाल सिंघवी,ओमप्रकाश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।