उदयपुर। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रणिता तलसेरा को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन-2024 में भारत-भूटान समरसता सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान भूटान में दिनांक 19 जून से 21 जून 2024 तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में भूटान सरकार के सर्वाेच्च धर्म गुरू रिनपोच्छे साग्वे दोरजी,पूर्व प्रधान मंत्री किग्जेम दोरजी, पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा ने माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र प्रदान कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
भूटान समारोह में प्रणिता तलसेरा के उपस्थित नहीं होने के कारण उनका सम्मान उनके प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा एडवोकेट ने प्राप्त किया। भूटान समारोह में भारतीय सांस्कृतिक शिष्टमंडल के सम्मान में भूटान सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पेन्जुर ने रात्रिभोज का आयोजन किया। भारत पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के प्रेस सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी उदयपुर पहुंचकर प्रणिता तलसेरा को उनका भूटान में किये सम्मान को ससम्मान समर्पित किया श्रीमती प्रणिता तलसेरा उदयपुर में कई समाजिक संस्थाओं में अपना सक्रिय योगदान दे रही है इनकी सामाजिक सेवाओं के लिये उनको कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
साधारण कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के कोषाध्यक्ष भगवती लाल,श्रीमती सुराणा मधु वरिष्ठ, नागरिक के अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा, रोटरी मीरा संरक्षिका पुष्पा कोठारी, महावीर इंटरनेशनल से स्नेहलता साबला, लायंस क्लब के संभाग के अध्यक्ष अनीता सुराणा संगिनी क्लब से प्रभा राठौड़, मातोश्री क्लब से किरण शर्मा साधना तलेसरा, शिल्पा तलेसरा, बुलबुल तलेसरा, लाइंस इंटरनेशनल पूर्व मल्टीपल काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद शर्मा की उपस्थिति में श्रीमती प्रणिता तलसेरा का भारत भूटान समरसता रत्न अवॉर्ड अभिनंदन भेट किया गया।
Related Stories
October 8, 2024
October 8, 2024