उदयपुर। लघ्ुा उद्योग भारती द्वारा मादड़ी स्थित कुन्दन स्वीच गियर कंपनी के स्थापना दिवस पर 25 पौधों का पौधरोपण इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि इस अवसर पर हेवल्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारी सोनशुभ्रा आमेटा सहायक महाप्रबन्धक हिमांशु त्यागी ने परिसर में वृक्षारोपण कर इसे पर्व की तरह मनाया। उल्लेखनीय है कि लघु उद्योग भारती ने विगत दिनों जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के हाथों मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। हेमन्त जैन ने कंपनी के सभी कर्मचारियों को वृक्ष लगानें हेतु प्रेरित किया।