– महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा मानसून उत्सव का आयोजन
– विंकल मोगरा बनी मानसून क्वीन
– प्रिया झगड़ावत लेडिज विंग महामंत्री मनोनीत
उदयपुर, 18 जुलाई। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को मां बेटी की जोड़ी पर आधारित मानसून उत्सव शोभागपुरा स्थित हिस्टोरिया रॉयल इन में संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर फत्तावत ने कहा कि मां की परछाई है बेटी, आज 10 मां-बेटियों की जोडिय़ों ने जो आकर्षक प्रस्तुतियां दी है उससे पारिवारिक रिश्ते प्रगाढ़ होगें। फत्तावत ने आगामी 2025 से लाड़ली बेटी योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की जिसमें समाज की 100 प्रतिभाशाली बेटियों को 10 हजार रूपए प्रति बेटी छात्रवृति दी जाएगी तथा संस्थान की ऊर्जावान बहिन प्रिया झगड़ावत को महिला विंग की महामंत्री घोषित की गई।
कार्यक्रम संयोजिका कल्पना वस्तावत ने बताया कि मानसून उत्सव में प्रिया झगड़ावत-प्रिश्रा जैन, नेहा कोठारी – काव्या कोठारी, मोनिका-पिहु कोठारी मां-बेटी जोडिय़ां क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। जिन्हे प्रशस्ती पत्र व क्रमश: 1500, 1000 व 500 रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान की स्नेहा सिरोया ने बताया कि मानसून उत्सव में 50 से अधिक प्रतिभागियों में से विंकल मोगरा को मानसून क्वीन के रूप में घोषित किया गया। जिसे अतिथियों ने सम्मानित किया।
मां-बेटी की जोड़ी में सुनीता-लिविशा वेलातव, जयश्री-किंजल दक, भारती-निकिता करणपुरिया, सरोज-निशी चित्तौड़ा, चित्रलेखा-भवि तलेसरा, मीना-लतिका तलेसरा, मिनल-रिद्धी इंटोदिया ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी जिन्हे सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। भारती जैन ने बताया कि उपस्थित प्रतिभागियों को टे्रनर रेखा हडपावत ने साड़ी रेपिंग व विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाईल के टिप्स बताएं। समय प्रतिबद्धता में मंजू श्रीमाल, मंजू सेठ व सुनीता लोढ़ा को सम्मानित किया गया।
आयोजन का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। लेडिज विंग अध्यक्षा ऋतु मारू ने शब्दों द्वारा स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी, कोर्डिनेटर चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने भी सम्बोधित किया। आभार संयोजिका भारती जैन द्वारा ज्ञापित किया गया।
Related Stories
September 12, 2024