उदयपुर। नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने सेंट पॉल स्कूल, कृष्णापूरा के बाहर हटाए गए कचरा स्टैंड की सराहना करते हुए कहा कि यह कचरा स्टैंड वार्ड 67 के लिए कलंक था जो की पार्षद कुसुम पंवार,फिनिलूप की टीम और वार्ड के नागरिकों के सहयोग से हटाया गया है।
पार्षद कुसुम पंवार ने बताया कि वार्ड 67 में फिनिलुप टीम के माध्यम से 6 कचरा स्टैंड को हटाया गया है। हम वार्ड 67 को मॉडल वार्ड बनाएंगे।
फिनिलूप सिटी लीड प्रदीप कुमार ने बताया कि फिनिलुप कार्यक्रम के तहत नगर निगम के 12 वार्डों को मॉडल वार्ड
बनाने की योजना है। फिनिलूप प्रोग्राम के अंतर्गत समुदाय की मोहल्ला कमेटी गठन, होम कंपोस्टिंग यूनिट तथा सेग्रीगेशन के लिए तरह-तरह की आईईसी गतिविधियां की जाती है।
इस अवसर पर वार्ड की पार्षद कुसुम पंवार, आकाश बागरेचा महेश त्रिवेदी, शीतल गुप्ता सहित वार्ड के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे। फिनिलूप टीम से योगेश त्रिवेदी, नरेंद्र शर्मा, दीपिका कलाल, सुरेश मेघवाल और गोपाल लोहार भी उपास्थित रहे।