हाथ में हुनर होगा तो नहीं तलाशनी पडेगी नौकरी
बालिकाओं को निशुल्क कोर्सेज से जोडने चलाया उद्यमिता कार्यक्रम
उदयपुर। राहडा फाउंडेशन और मीरा फाउंडेशन ने आईसीआईसीआई द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के साथ मिल कर एक अनूठा कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को रोजगार से जोडने के लिए उन निशुल्क कोर्सेज के बारे में जानकारी दी जिससे वे अपना भविष्य निर्माण कर सकती है।
राहडा फाउंडेशन की निदेशक अर्चना सिंह चारण के अनुसार इस कार्यक्रम से बालिकाएं काफी प्रेरित हुई और सभी ने इन निशुल्क कोर्सेज के प्रति अपनी रुचि दिखाई। कौशल विकास पर आधारित इस उद्यमिता जागरूकता अभियान का आयोजन का महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में हुआ। बालिकाओं को बताया गया कि किस प्रकार के कोर्सेज उनके लिए बेहतर जीवन का निर्माण कर सकते हैं। अर्चना सिंह ने बालिकाओं को बताया कि कौशल विकास आज के समय की जरुरत भी बन गया है। जो जितना अपडेट रहेगा उतना ही विकास भी करेगा। अगर किसी के हाथ में हुनर होगा तो उसको नौकरी की तलाश में नहीं रहना होगा। खुशी की बात यह है कि आईसीआईसीआई द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान आरसेट द्वारा कई सारे निशुल्क कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में आरसेटी से शरद माथुर, महिला पोलिटेक्निक कॉलेज की प्रिंसिपल खुर्शीदा बानो, अलका हाडा और विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे।