उदयपुर। आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव निवेशक हितार्थ संघर्ष समिति की बैठक आज टाउन हॉल प्रांगण उदयपुर में हुई जिसमें 20 व 21 जुलाई को राष्ट्रीय कांफ्रेंस तथा आम सभा ( एनुअल जनरल मीटिंग) आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
संयोजक एडवोकेट भरत कुमावत ने बताया कि दिनांक 20- 21 जुलाई को होने वाली कांफ्रेंस में आदर्श कॉऑपरेटिव निवेशक हितार्थ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट, आदर्श मेंबर्स एसोसिएशन गुजरात, अखिल भारतीय आदर्श निवेशक संघ, मां नैना देवी आदर्श संगठन हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश आदर्श क्रेडिट सोसाइटी पीड़ित संगठन, आदर्श कॉऑपरेटिव संघर्ष समिति राजसमंद, सांवरिया जागृति मंच, फेडरेशन ऑफ़ आदर्श वेलफेयर सोसाइटीज के पदाधिकारी दिनांक 20 जुलाई को विचार विमर्श करके राष्ट्रीय व्यापी रणनीति बनाएंगे। दिनांक 21 जुलाई को आदर्श कोऑपरेटिव के देशभर के विभिन्न राज्यों में निवासित निवेशक, शेयर होल्डर, कार्यकारिणी सदस्य, एम्पलॉईस तथा आम निवेशक गण भाग लेंगे।
राष्ट्रीय कांफ्रेंस के अंतर्गत चार सत्र 1असतो मा सदगमय 2तमसो मां 3ज्योतिर्गमय -मृत्योर्मामृतं गमय तथा 4 संगच्छध्वं संवदध्वं आयोजित किए जाएंगे जिसमें व्यापक चिंतन मनन करके आंदोलन की अब तक की प्रगति, विभिन्न संगठनों में गतिरोध की समाप्ति, भुगतान प्राप्ति की विजयी रणनीति निर्माण, रणनीति का जमीनी क्रियान्वयन तथा जन आंदोलन, सरकार एवं राजनीतिक दलों से संवाद एवं सुप्रीम कोर्ट में विधिक कार्यवाही निर्धारण करके निर्णायक संघर्ष का उद्घोष किया जाएगा।