उदयपुर, 16 जुलाई। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा आज लायंस क्लब उदयपुर एलीट के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे अस्पताल राणा प्रताप नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यूनियन के सहायक मंडल मंत्री एन एल विजय ने बताया कि आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री कामरेड़ मुकेश माथुर जी का जन्मदिन है गत 20 वर्षों से इस दिन अजमेर मंडल के अजमेर, उदयपुर एवं आबूरोड में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है आज इसी क्रम में रेलवे अस्पताल राणा प्रताप नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब उदयपुर एलीट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें उदयपुर, राणा प्रताप नगर, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर, मावली जंक्शन एवं कामलीघाट के रेल कर्मचारियों ने जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 116 यूनिट का रक्तदान किया गया जो सरल ब्लड बैंक एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज को दिया गया। आयोजन के दौरान रक्तदाताओं के लिए जलपान एवं लंच की समुचित व्यवस्था की गई थी। रक्तदाताओं को यूनियन एवं लायंस क्लब की ओर से उपहार भी प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि आज अजमेर मंडल पर अजमेर में 388 यूनिट, आबूरोड में 242 यूनिट, उदयपुर में 116, यूनिट एवं डूंगरपुर में 18 यूनिट कुल रिकॉर्ड 764 यूनिट रक्तदान हुआ जो गत वर्ष कुल 721 यूनिट से अधिक रहा।
आयोजन के मुख्य अतिथि रेलवे अस्पताल के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश मीणा थे।
आयोजन में यूनियन के राजेश कुमार विश्नोई, देवेंद्र योगी, रामजीलाल सैनी, मुनेश कुमार मीणा , दीपक पालीवाल,राजेश चौधरी ,संजीव मलिक, धर्मेश चतुर्वेदी, राकेश शर्मा ,अंकित उपाध्याय, शिवराज मीणा ,रामचरण मीणा, सुरेंद्र सोनी, प्रीतम प्रकाश शर्मा ,बुद्धाराम, सुधाकर एवं लायंस क्लब एलीट के ज्योति प्रकाश कुमावत, शरद जैन, अशोक चौधरी, नितिन शुक्ला एवं वंदना शुक्ला उपस्थित थे।