उदयपुर। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर के तत्वावधान में ’’करेज अंडर प्रेशरः रेस्क्यु ऑपरेशन’’ विषय पर एक तकनीकी वार्ता का आयोजन ’’कीज सलेक्ट लेमन ट्री होटल’’ में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बचाव कार्यों के विशेषज्ञ, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मनीष मेघवाल, प्रबंधक (खनन) कायड माइंस, वेदांत कृष्ण तिवारी, उप प्रबंधक (खनन) बचाव प्रमुख एवं टॉम्स जोसेफ, प्रबंधक (खनन) ने ’’करेज अंडर प्रेशरः रेस्क्यु ऑपरेशन’’ विषय पर अपनी तकनीकी वार्ता प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आधुनिक उपकरणों और बचाव तकनीकों का उपयोग कर खनिकों को सुरक्षित निकाला जा सकता है, चाहे वह भूमिगत आग हो, चट्टानों का गिरना, अचानक पानी का बहाव, रोड एक्सीडेंट, या ऊँचाई पर काम करना हो।
इस अवसर पर बचाव कार्यों में काम आने वाली एंबुलेंस, रिफ्यूज चैम्बर, भूमिगत मशीनों में आग से बचाव, आपातकालीन तैयारी, और एडवांस रेस्क्यू ट्रेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की बचाव टीम ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कुशलता का लोहा मनवाया है। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि गत 16 मई को हिन्दुस्तान कॉपर कोलियान खदान की लिफ्ट मशीन की चैन टुटने से जो हादसा हुआ उसमें उनके कई अधिकारी एवं कर्मचारी फंस गए। पीड़ितो को सुरक्षित निकालने के लिए केसीसी कि बचाव टीम को सहयोग करने के लिए उपमहानिदेशक नोर्थ वेस्ट जोन के निर्देश पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने मनीष मेघवाल, वेदांत कृष्ण तिवारी, टॉम्स जोसेफ, भुपेन्द्र सिंह, लवराज जांगीर, कमलेश सुथार, पुखराज यादव, राजमल लोहार, धर्माराम, जय सिंह व अक्षर दादुरे को भेजा। इस टीम द्वारा साहस एवं धैर्य का परिचय देते हुए सभी पीड़ितो को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। इस विशेष कार्य के लिए माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर ने इन सभी को प्रशंसा पत्र और उपरणा शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे एमईएआई उदयपुर के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए उपरोक्त टीम को आपातकालीन समय में धैर्य, तुरंत निर्णय लेने, बचाव रणनीति अपनाने और दुर्घटना की जटिलताओं का सामना करने के लिए धन्यवाद दिया। अरुण कुमार कोठारी, भूतपूर्व अध्यक्ष एमईएआई, ने बताया कि किस प्रकार हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की टीम ने अपने जान की परवाह किए बिना लिफ्ट में फंसे पीड़ितों को बाहर निकाला।
निदेशक खान सुरक्षा बी दयासागर ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस कठिन परिस्थिति में टीम द्वारा लिए गए भावनात्मक निर्णय, मानसिक मजबूती और संयम का परिचय देते हुए बचाव कार्य करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि टीम को अपने अनुभव और निर्णयों को अपने साथियों के साथ साझा करना चाहिए ताकि वे भी ऐसी परिस्थितियों में सही निर्णय ले सकें।
समारोह के मुख्य अतिथि किशोर कुमार, सीईओ, जावर माइंस, हि.जि.लि. ने बचाव टीम को सम्मानित करने के लिए एमईएआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भावनात्मक दबाव वाली स्थिति में बचाव कार्य करना आसान नहीं होता है। हि.जि.लि. की टीम ने केसीसी बचाव टीम के सहयोग से जो अविस्मरणीय कार्य किया है, वह औरों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर उद्योगपति एम एल लुणावत ने ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में एमईएआई के 70 सदस्य उपस्थित थेे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हितांशु कौशल और अंत में धन्यवाद सचिव आसिफ एम अंसारी ने ज्ञापित किया।