उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा चलायी जा रही अनवरत निःशुल्क भोजन वितरण सेवा में आज सेवा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि’बाल गीता संस्कार’ के संस्थापक ’मोनिका भाटिया’ का सेवा सस्थान के साथियों ने बड़े जोश,उत्सव के साथ उपना ,शॉल पहनकर स्वागत , सम्मान एवं अभिनंदन किया।
सस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच ने बताया कि बाल गीत संस्कार सहायक सिद्धार्थ भाटिया और गीता छापरवाल सहित 24 बच्चों ने बड़ी निष्ठा प्रेम भाव से भगवत गीतामैया की भक्ति रस बिखरते हुए आध्यात्मिक ज्ञान भक्ति , भजनभाव , मंत्र और श्लोक के साथ पूरे एमबी हॉस्पीटल परिसर को भक्ति में बदलते हुए बड़े जोश, उत्साह के साथ रोगियांे और उनको 750 परिजनों को निःशुल्क भोजन, मिठाई एवं पौष्टिक दलिया वितरण किया।
इस अवसर पर भाटिया ने बताया निःशुल्क सेवा से जुड़कर अच्छा लगा। आज के इस भाग दौड़ के जीवन काल में संस्थान ने ऐसी सेवा कर रही है जो किसी अनुष्ठान-यज्ञ से कम नहीं है। संस्थान अनूठा परोपकारी कार्य कर रही है मन को बड़ा अच्छा लगा। वे बहुत भाग्यशाली होते है जिन्हें अपने हाथों से दुखी, परेशान, मजबूर और भूखे जन को भोजन कराने का मौका मिलता है।
संस्थान के संरक्षक हरिओम सेन ने बताया कि आज के इस भक्ति भाव के साथ भोजन वितरण के अवसर पर संस्थान के निस्वार्थ कर्मठ कारसेवा साथी विनीत तलेसरा , शांता शर्मा , दिनेश अरोड़ा , रेशम भट्ट ,राजेंद्र आमेटा , अनिल भावसार , ओंकार लाल लोहार , बेबी बेन , घनश्याम माली , हेमंत कसारा, योगेश कुमावत , रेशम भट्ट , हेमंत दसोड़ा, हितेश भाटिया, राजकुमार सांगानेरिया, सुनीता जैन , गोविंद सिंह शर्मा कारसेवी साथियों ने भरपूर आनंद के साथ पुण्य लाभ अर्जित किया।