उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ का वर्ष 2024-25 का पदस्थापना समारोह बुधवार शाम सात बजे कविता गांव स्थित स्पेक्ट्रम रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत एवं सचिव सुनीत ओरड़िया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक एवं टीआरएफ वर्ष 2022-26 के ट्रस्टी डॉ.भरत पण्ड्या,विशिष्ठ अतिथि रोटरी जोन-4 के कोर्डिनेटर राजेश अग्रवाल, रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी होंगे। समारोह में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी जायेगी।