– हर माह की 15 तारीख को सेवा कार्य करने का लिया संकल्प
उदयपुर, 15 जुलाई। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना युथ विंग की ओर से सोमवार को भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में प्रत्येक माह की 15 तारीख को नियमित सेवा कार्य करने का संकल्प लिया।
बीजेएस यूथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी ने बताया कि हमारे ही युवा साथी भाविन कच्छारा ने छोटी-छोटी बचत करके एकत्रित की राशि को आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर के 200 छात्रों एवं अन्ध विद्यालय अम्बामाता के 62 छात्रों को भोजन कराकर सेवा कार्य का शुभारंभ किया तथा युवा साथी भाविन कच्छारा से प्रेरणा लेकर अपनी बचत को प्रत्येक माह की 15 तारीख को सेवा कार्य में लगाने का निर्णय लिया। प्रतापनगर स्थित विद्यालय में सामूहिक भोजन करने के साथ-साथ बच्चों के सवार्गींण विकास सम्बन्धित वार्ता भी रखी गई। जिससे बच्चों का जीवन स्तर आदर्श बन सके। इस अवसर पर युथ विंग के यश परमार, भाविक पोखरना, दिव्यांशु सामर, संयम जैन, हितार्थ कावडिया, मनन कोठारी, मुकुल जैन, योरिक जैन, सौरभ कच्छारा, निमित लोढ़़ा व यश जैन आदि ने सेवा कार्य में सहभागी बने।