उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का वर्ष्ज्ञ 2024-25 का पदस्थापना समारोह मंगलवार शाम सात बजे रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक एवं टीआरएफ वर्ष 2022-26 के ट्रस्टी डॉ.भरत पण्ड्या,शपथ प्रदाता रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निमर्ल सिंघवी होंगे। समारोह में सहायक प्रान्तपाल जयेश पारीख भी मौजूद रहेंगे।