उदयपुर। द जिम जोन की ओर से उदयपुर के जिम प्रीमियर लीग का आयोजन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट में आठ जिम टीमों द जिम जोन, ट्रांस जिम, जिम वर्ल्ड, रिवेम्प फिटनेस, पावर हाउस जिम, श्रीजी जिम, ट्रांस जिम टू, द जिम जोन टू के बीच दो ग्रुप में मुकाबला हुआ। वंडर सीमेंट, तथास्तु, गोया हिल्स, सप्लीमेंट हाउस, एसपी मिनरॉक्स, गो-इन्फोटेक, द जिम ज़ोन और धर्मराज होंडा रिपेयर इस प्रतियोगिता के सहयोगी रहे। मुख्य अतिथि इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के मार्केटिंग हेड विवेक कौशल ने विजेता द जिम जोन को ट्रॉफी प्रदान की। मैन ऑफ द मैच सूरज रजानी रहे।
आयोजक मंजूर खान ने बताया कि पिछले कुछ समय में लोग अपनी फिटनेस को लेकर सजग हुए हैं। जिम में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन फिटनेस के साथ मनोरंजन और मानसिक शांति भी आवश्यक है। फिटनेस प्रेमियों में खेल भावना, टीम भावना विकसित करने के साथ अपनी मेलजोल बढ़ाने और तनाव कम करने के लिए इस प्रतियोगिता आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंदिरा आईवीएफ ग्रुप के मार्केटिंग हेड विवेक कौशल ने बताया कि चाहे किसी भी क्षेत्र में काम करो लेकिन खेलों के साथ जुड़ना चाहिए इससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और मुश्किल परिस्थितियों में जीतने का जज्बा जिंदा रहता है।
Related Stories
September 12, 2024