उदयपुर। कपासन स्थित RNT एग्रीकल्चर कॉलेज को ICAR की मान्यता मिली है। इसके साथ ही RNT एग्रीकल्चर कॉलेज ICAR एक्रीडिटेशन वाला प्रदेश का पहला निजी क्षेत्र का एग्रीकल्चर कॉलेज बन गया है। ऐसे में देश के विभिन्न राज्यो के विद्यार्थी यहाँ कृषि में उच्च स्तरीय अध्ययन करे सकेंगे।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान ने बताया कि RNT एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र शुरू से ही शैक्षिणक गतिविधियों में अग्रणी रहते हुए अनेक कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं। कॉलेज से विगत दस वर्षों में कृषि स्नातक के 6 बैच पास हो चुके है जिनमें से 40 विद्यार्थी विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो में उच्च पदों पर पदस्थापित है। इसके साथ ही लगभग 83 विद्यार्थी विभिन्न संस्थाओं में स्नातकोत्तर पढ़ाई के लिए सलेक्ट हो चुके है। डॉ खान ने बताया कि संस्थान का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि इस कॉलेज को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से मान्यता मिले ताकि राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज की एक अलग पहचान बन सके। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली ने आईसीएआर के कुलपति डॉ ए. के. सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यी सहकर्मी समीक्षा टीम का गठन किया। इस टीम ने बीते 18 और 19 अप्रेल को कॉलेज का निरीक्षण किया, जिसमें आईसीएआर नई दिल्ली के मापदण्ड के अनुसार निर्देशात्मक फार्म, प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्षो, महाविद्यालय में कार्यरत शैक्षिणक व गैरशैक्षणिक कर्मचारियों तथा महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन कर गहनता से जाँच की गई। सभी व्यवस्थाएं ICAR नई दिल्ली द्वारा स्थापित मापदण्डो के अनुरूप पाई गई जिसके परिणाम स्वरूप इस महाविद्यालय को मान्यता दी गई है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एल. के. दशोरा ने बताया कि यह राजस्थान का पहला निजी क्षेत्र का कृषि महाविद्यालय है जिसे आईसीएआर नई दिल्ली की मान्यता प्राप्त हुई है। प्रो दशोरा ने बताया कि यह मान्यता आगामी 5 वर्षों के लिए दी गई है। 2029 तक कॉलेज के पास ICAR की मान्यता रहेगी, इसके बाद फिर से ICAR नई दिल्ली की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। वही इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान, सचिव नीमा खान एवं कृषि महाविद्यालय के सभी स्टाफ साथियों को संस्था परिवार ने बधाईयाँ दी है।
Related Stories
July 26, 2024