उदयपुर। रोटरी क्लब सूर्या द्वारा आज प्रातः फतह सागर पाल पर प्रातः भ्रमण को आने वाले शहर के गणमान्य नागरिकों को वृक्ष लगाओ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न पौधों का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट पुनीत सक्सेना,क्लब ट्रेनर निधि सक्सेना के साथ कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं जयश्री बेंजामिन ने विभिन्न फलों एवं फूलों के लगभग 150 से अधिक किस्म के पौधे वितरित किये। जिनमें आम, बादाम, जामुन ,पपीता ,चंपा, कनेर, रातरानी इत्यादि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य चेतन शर्मा,अनिका भसीन, करण भसीन,उमेश शर्मा, सुनीता शर्मा, धीरज जोशी, देवेंद्र पुंजावत ने भी पौधा वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव शाहिद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त दिया।