निशुल्क वितरण के लिए तैयार की ऑर्गेनिक खाद
उदयपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा घर पर ही कृषक महिलाओं को ऑर्गेनिक खाद बनाने का दिया प्रशिक्षण दिया गया।
अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने बताया कि आज केमिकल वाली उर्वरक और उससे उगने वाले फल और सब्जियां हम इंसानों और जानवरों सभी के लिए बहुत हानिकारक है। ऐसे में बहुत जरूरी है घर पर ही ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाए। इसको बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया बहुत कम चीजों की आवश्यकता होती है घर में ही रोजाना किचन से निकलने वाला खाद्य पदार्थों, कचरा सूखे पत्ते और छाछ इत्यादि के मिश्रण से ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाती है।
सेक्रेटरी डॉक्टर सीमा चंपावत ने बताया कि बाजार में मिलने वाली केमिकल उर्वरक काफी महंगी होती है वही ऑर्गेनिक खाद भी बाजार में लेने जाओ तो थोड़ा महंगा ही पड़ता है जबकि घर पर ही निशुल्क रूप से यह तैयार की जा सकती है और यह हर तरीके से सही है हर जना जब अपने ही घर पर इस तरह की खाद तैयार करने लगेगा तो बिना किसी खर्चे के हम अपने घर पर ही पेड़ पौधे और फल सब्जियां निशुल्क रूप से पा सकेंगे जो कि प्रकृति की अनमोल देन है। हम सभी को इस तरह की खाद घर पर ही तैयार करनी चाहिए। यह बहुत ही इको फ्रेंडली तरीका है घर पर खाद तो तैयार होगी ही साथ ही कचरे के उत्पादन में भी काम ही आएगी।