हेयर ब्यूटी वेलनेस सेक्टर को बेसिक हेल्थ सेक्टर का दर्जा देने की भी मांग
उदयपुर। हेयर एंड ब्यूटी फैडरेशन, इंडिया की ओर से गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के नाम उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर हेयर ब्यूटी वेलनेस सेक्टर को बेसिक हेल्थ सेक्टर का दर्जा देने, जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने तथा बेसिक आधारभूत सेवाओं (हेयर कटिंग, शेविंग, आई ब्रो, वैक्सिंग) को जीएसटी से मुक्त करने की मांग की गई।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन, इंडिया (एचबीएफ़ ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि आज संपूर्ण भारत से 60 से ज्यादा हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन और 100 से ज्यादा सेलिब्रिटी आर्टिस्ट द्वारा वित्त मंत्री को ज्ञापन मेल किया गया और पोस्ट किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि बाल, सौंदर्य और कल्याण क्षेत्र व्यक्तियों के समग्र स्वास्थ और कल्याण को बढ़ावा देने और बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये सेवाएं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ दोनों के लिए आवश्यक है. आत्म-सम्मान आत्मविश्वास और जीवन की समग्र गुणवत्ता में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस क्षेत्र के गहरे प्रभाव को पहचानते हुए इसे बुनियादी स्वास्थ्य क्षेत्र का हिस्सा मानना जरूरी है। वर्तमान में, 18 प्रतिशत जीएसटी दर उपभोक्ताओं और सेवा प्रदाताओं पर सामन रूप से पर्याप्त वित्तीय बोझ डालती है। यह उच्च कर दर न केवल इन आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को सीमित करती है, बल्कि इस क्षेत्र के भीतर छोटे व्यवसायों की वृद्धि और स्थिरता में भी बाधा डालती है। जीएसटी को 6 प्रतिशत तक कम करने से ये सेवाएं अधिक किफायती और व्यापक आबादी के लिए सुलभ हो जाएंगी, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणामों में वृद्धि होगी।
इसके अलावा, जी.एस.टी. में कटौती से अधिक लोग इन आवश्यक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे क्षेत्र के भीतर आर्थिक गतिविधि और रोजगार के अवसर बढ़ेगे। यह उन व्यवसायों को भी बहुत जरूरी राहत प्रदान करेगा जो कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों से प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए है।
इस अवसर पर नेशनल एसेट्स ऑफ इंडिया के फाउंडर रवि सेन, एचबीओ उदयपुर महासचिव भारती सेन, सेन सौर कलाकार मंडल के अध्यक्ष दिलीप सेन, महासचिव डॉ हेमंत सेन, संरक्षक सुरेश सेन , एडवाइजर शम्भू लाल सेन एवं लेक सिटी ब्यूटी क्लब के अध्यक्ष नंदा भाटिया एवं निधि कोटाई ने हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन, इंडिया (एचबीएफ़ ) राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल उपस्थित रहे। यह ज्ञापन हेयर ब्यूटी वेलनेस सेक्टर की समस्या और इसके समाधान के लिए उठाए गए कदमों की एक महत्वपूर्ण पहल है।