उदयपुर। उदयपुर राउंड टेबल 253 की ओर से पावर पैक्ड कम्युनिटी फूड ड्राइव चलायी जायेगी जिसके तहत लाइव कीचन के जरिये 50 दिनों तक 5000 वंचितों को भोजन कराया जायेगा।
टेबल चेयरमैन अनीश चौधरी ने बताया कि भुवाना सर्किल पर चलायी जा रही यह योजना आगामी 30 जून तक चलेगी। जिसमें 50 दिनों के लिए दैनिक भोजन परोसेंगे।
सामुदायिक सेवा संयोजक कुणाल बागरेचा ने बताया कि यहां पर सिर्फ जरूरतमंद व वंचितों को ही भोजन कराया जायेगा। भोजन सिर्फ एक बुनियादी जरूरत नहीं है; यह आशा, गरिमा और प्रेम का प्रतीक है और सभी को उसी प्यार से उन लोगों को भोजन कराया जायेगा।