किलो और महलों की बाते करने वालो की प्राथमिकता में गरीब, मजदूर, युवा, किसान और महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं: डॉ संजीव राजपुरोहित
राजस्थान की पर्ची सरकार के पहले पूर्ण बजट पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी का वक्तव्य
उदयपुर। 10 जुलाई। राजस्थान सरकार के पहले पूर्ण बजट पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस द्वारा वक्तव्य जारी किया गया है।
देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि पर्ची सरकार के पहले पूर्ण बजट में आमजन की झोली खाली रही है। महंगाई मेन मोदी द्वारा निर्मित महंगाई से राजस्थान की जनता को कोई राहत नहीं मिल सकी। पर्ची सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राज्य सरकार का टैक्स कम कर आमजन को राहत दे सकती थी। लेकिन इसके लिए शायद दिल्ली से कोई पर्ची नही आई। प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और घटते रोजगार पर ष्पर्ची सरकारष् कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। कृषि क्षेत्र में भी जो इंटर्म बजट में घोषणाएं की गई थी वो अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी। पूर्ववर्ती हमारी कांग्रेस सरकार जो भर्तियों का प्रोसेस शुरू करके गई थी उनको भी ये पर्ची सरकार पूरा नहीं कर सकी। कुल मिलाकर पर्ची सरकार के पहले पूर्ण बजट में आमजन की झोली खाली रही है।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने ष्पर्ची सरकारष् के पहले पूर्ण बजट को पूरी तरह दिशाहीन बताते हुए कहा कि किलो और महलों की बाते करने वालो की प्राथमिकता में गरीब, मजदूर, युवा, किसान और महिलाओं के लिए कुछ भी नही है। आज राजस्थान के आमजन को जिन मूलभूत सुविधाओं (बिजली एवम पानी) की व्यवस्थित आवश्यकता है उस पर कोई कारगर नीति नही बनाई। आज पूरे प्रदेश में बिजली और पानी का बुरा हाल है केवल थोथी घोषणाएं कर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। जहां इंडस्ट्री, किसानों और आमजन के लिए पर्याप्त बिजली नहीं है वहां पर्ची सरकार किलों और महलों के लिए योजनाएं बना रही है। क्योंकि इनको कभी आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है। कुल मिलाकर दिशाहीन बजट है, ना पढ़ने वाले को समझ आना वाला है ना ही बनाने वाले को समझ आने वाला बजट है। केवल आंकड़ों का हेर-फेर कर भ्रमित करने वाल बजट है।