बजट से आमजन के हाथ सिर्फ निराशा लगी: अरूण टांक
राजस्थान सरकार के पूर्ण बजट पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का वक्तव्य
उदयपुर। 10 जुलाई। राजस्थान पर्ची सरकार के पहले पूर्ण बजट पर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि यह बजट थोथी घोषणाओं का एक पुलिंदा है, इससे प्रदेश की प्रगति का चक्र अवरुद्ध हो जाएगा। पिछले 6 महीना में प्रदेश की ष्पर्ची सरकारष् सभी मोर्चों पर असफल हो गई है उस पर ऐसा निराशाजनक बजट प्रदेश के विकास को अवरुद्ध करने वाला बजट है। राजस्थान में हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो बजट पेश किए थे उससे राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा हो गया था लेकिन इस बजट में सिर्फ और सिर्फ अमीर लोगों के लिए ही योजनाएं बनी है गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, दलित, वंचित और शोषित वर्गों के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए यह बजट सिर्फ थोथी घोषणाओं का पुलिंदा है और इससे प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो जाएगा।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस संगठन महासचिव अरुण टांक ने राजस्थान की ष्पर्ची सरकारष् के बजट पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा की राजस्थान की ष्पर्ची सरकारष् ने जो निकायों के एक साथ चुनाव कराने की घोषणा बजट में करी है वह निकायों के अधिकारों पर कुठाराघात है क्योंकि जनप्रतिनिधियों का पूरे 5 साल तक अपने क्षेत्र के विकास करने का दायित्व होता है अगर कहीं पर वह 5 साल पूरे ना हुए और अगर उससे पहले चुनाव हुए तो जनप्रतिनिधियों के अधिकारों पर कुठाराघात होगा। साथ ही इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया है। राज्य का अन्नदाता भी स्वयं को भी ठगा सा महसूस कर रहा है।और जिन जुमले वाली घोषणाओं का वादा करके राजस्थान की जनता को भ्रमित कर भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बनी थी उन घोषणाओं का इसका इस बजट में बिल्कुल जिक्र नहीं है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने युवाओं को रोजगार दिए थे उन उन युवाओं से रोजगार छीन लिया था उनके लिए कोई रोडमैप इस सरकार के पास नहीं है कुल मिलाकर यह बजट काफी निराशाजनक है।
Related Stories
September 8, 2024