उदयपुर। शहर का तेजी से बढ़ता व्यापारी वर्ग समूह बिजनेस सर्कल इण्डिया के संस्थापक मुकेश माधवानी की अनुशंसा से वर्ष 2024 के अध्यक्ष पद के लिए विप्लव कुमार जैन को एवं सचिव दिलीप बालचंदानी को मनोनीत किया गया है, जिनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक रहेगा ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने बताया कि उदयपुर में जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा साथ ही बिजनेस सर्कल इंडिया के माध्यम से सम्पूर्ण भारत से व्यापारियों को जोड़ने का मिशन है।
इसके तहत भारत के हर शहर में बीसीआई की स्थापना की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह नियमित मासिक बैठक के माध्यम से बीसीआई की कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ व्यापार और प्रोफेशनल क्षेत्र से जुड़े शहरवासी शिरकत करेंगे।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि व्यापार और व्यापारियों के आपसी हितों की दृष्टि से संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। संगठन न केवल व्यापारियों के बीच संवाद को सुगम बनाता है, बल्कि उन्हें सहयोगी और संगठित ढंग से काम करने का भी अवसर प्रदान करता है, साथ ही माधवानी ने कहा कि संगठन के माध्यम से व्यापारिक समुदाय मिलकर सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक विकास की दिशा में सकारात्मक कदम उठा सकता है। संगठन उन्नति और कार्य प्रक्रियाओं को निर्धारित करने में मदद करता है, जिससे व्यापारिक प्रणाली को मजबूती मिलती है और व्यापारिक विकास होता है।
Related Stories
July 26, 2024