बजट में प्रत्येक वर्ग के उत्थान का संकल्प साफ झलकता है.: चंद्रगुप्त सिंह चौहान
बजट सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी है: प्रमोद सामर
शहर के विकास का है बजट अनेकों योजनाओं से होगा शहर का विस्तार व विकास: ताराचंद जैन
हर वर्ग के लिए सुखद बजट है: फूलसिंह मीणा
उदयपुर 10 जुलाई। राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार ने आज अपने पहले पूर्ण बजट को सदन में पेश किया। वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश बजट संपूर्ण राजस्थान प्रदेश के लिए विकास का बजट साबित होगा।
भाजपा उदयपुर ने राजस्थान विधानसभा में पेश पूर्ण बजट पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह बजट प्रदेश के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष श्री रवींद्र श्रीमाली ने कहा कि इस बजट में सरकार ने अपने 10 संकल्पो को लेकर जिस प्रकार से बजट की रचना की है उससे लगता है कि 2047 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के विकास की परिकल्पना को लेकर जिस प्रकार से वह काम कर रहे हैं उसी तर्ज पर यह बजट राजस्थान के विकास का मॉडल बनेगा एवं यह बजट राजस्थान के विकास का रोड मैप साबित होगा।
भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के लिए उनके विकास एवं उनकी समृद्धि के लिए बनाया गया बजट साबित होगा। उन्होंने कहा कि 5 साल में युवाओं को नौकरियां, महिलाओं को सशक्तिकरण करने हेतु अनेक योजनाओं,किसानों, छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की योजनाओं से पुष्पित यह बजट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी का संकल्प और बुनियादी सुविधाओं का विकास विरासत के साथ धार्मिक पर्यटन को जिस प्रकार से बढ़ावा देने की सोच सरकार ने रखी है। निश्चित रूप से यह बजट प्रदेश वासियों के लिए एक अनुपम भेंट की तरह होगा। चुनाव से पूर्व सरकार ने जो आम जन से अपनी बात कही थी उसे पूरा करने का संकल्प इस बजट में सरकार ने प्रदर्शित किया है।
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामान्य इस बजट को सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी बताते हुए कहा कि सर्व हिताय के उद्देश्य को लेकर बनाया गया या बजट प्रदेश को विकास के उच्च शिखर पर पहुंचने का कार्य करेगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि यह एक विकास की कल्पना को लेकर बनाया गया बजट है, जिसे पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने विजन को इस बजट में स्थान दिया है उदयपुर जिस प्रकार से विश्व व्यापी शहर है उसको अनेक प्रकार से विभिन्न योजनाओं के जरिए विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करने वाला विश्व का सिरमौर शहर बने इसकी अवधारणा इस बजट में प्रस्तुत की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर जो एलिवेटेड रोड बनाई जाने वाली है उसके लिए डीपीआर की 5 करोड़ की प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 58 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। आने वाले समय में 55 करोड रुपए से इसका निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पारस तिराहा से ओवरब्रिज के लिए 36 करोड़, देबारी प्रताप नगर ओवरब्रिज के लिए 125 करोड़, लोक कला मंडल के विकास के लिए 30 करोड,़ फतेहसागर के बीच नेहरू गार्डन के विकास के लिए 15 करोड़, बस स्टैंड को आधुनिक बस स्टैंड बनाने के लिए पूर्ण स्वीकृति, एयरपोर्ट के विस्तार के लिए निशुल्क भूमि आवंटन की स्वीकृति, अंबा माता चिकित्सालय के उन्नयन के लिए विशेष व्यवस्था, शहर में आम जन के लिए सुगम यातायात हेतु अति आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है। और भी अनेकों ऐसे प्रावधान और योजनाएं बनाई गई है जिससे उदयपुर शहर का सर्वांगीण विकास और पर्यटनों के आकर्षण हेतु इस बजट में स्थान दिया गया है निश्चित रूप से यह बजट ऐतिहासिक बजट है जो आम जन की भावनाओं के अनुरूप बनाया गया है।
ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने इस बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में उनके द्वारा जो जो भी मांगे सरकार से की थी अधिकतम की स्वीकृति इस बजट में प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग को छूने वाला बजट है। इस बजट में गरीब को गणेश भगवान कर बजट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा में नाई को नई तहसील बनाने का घोषणा की है उसी के साथ देवरी प्रताप नगर एलिवेटेड रोड के लिए 125 करोड़ की लागत से कार्य प्रारंभ करने की योजना तैयार की गई है सीसारमा से नंदेश्वर सड़क चौड़ाइकरण की योजना 14 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गई है इसी प्रकार पारस तिराहा पर 36 करोड़ 16 लाख की लागत से फ्लाई ओवर बनाने की योजना, जाधव नर्सरी से कड़वास तक सड़क विस्तार योजना में 38 करोड़ झाडोल नंदेश्वर से कविता तक रिंग रोड डीपीआर हेतु 2 करोड़ स्वीकृत बड़गांव कविता तक विस्तार सुदृढ़ीकरण हेतु 43 करोड़ और इस प्रकार जनजाति क्षेत्र के लोगों के विकास उनको बसाने योजनाओं को लाकर जिस प्रकार हर वर्ग के जीवन स्तर को बढ़ाने का ध्यान इस बजट में रखा है निश्चित रूप से यह बजट मेरी विधानसभा को निहाल कर देगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश भट्ट युधिष्ठिर कुमावत भंवर सिंह पवार पूर्व महापौर रजनी डांगी चंद्र सिंह कोठारी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने अपने बजट में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए राजस्थान प्रदेश किस प्रकार एक विकसित प्रदेश बन सके यहां की जनता की बुनियादी सुविधाओं को उन्हें किस प्रकार उपलब्ध कराए जा सके किस प्रकार शिक्षा चिकित्सा एवं अन्य साधन उपलब्ध करा कर उनके जीवन स्तर को बढ़ाया जा सके खाटू श्याम बाबा के मंदिर परिसर को 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का प्रयास जिससे धार्मिक पर्यटन में वृद्धि हो आयुष्मान आरोग्य योजना से प्रदेशवासियों को अच्छी चिकित्सा सेवा देने का संकल्प महिलाओं को लखपति दीदी बनाने नल से घरों में जल पहचाने और बिजली कनेक्शन सुलभ उपलब्ध कराने रोड सेफ्टी हेतु जिस प्रकार से टास्क फोर्स का गठन कर दुर्घटनाओं से बचने का संकल्प सरकार ने लिया है इस प्रकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं इसमें रखी है और उसी के साथ हमारे उदयपुर के भारतीय लोक कला मंडल में भाषा उन्नयन पर काम करने पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट के निर्माण और हर विधानसभा में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल लगाने के संकल्प से हमारे जिले में जिस प्रकार से विकास का कार्य गति लगा उससे हमारे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा निश्चित रूप से यह बजट आम जन का बजट साबित होगा।
जिला प्रमुख ममता कुंवर पवार उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली महापौर गोविंद सिंह टांक उपमहापौर पारस सिंघवी ने बजट को शहर एवं प्रदेश के लिए उन्नति शील एवं प्रगतिशील बताते हुए कहा कि इस बजट में प्रदेश के विकास के मर्म को ध्यान में रखकर जिस प्रकार से इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर एक विकसित प्रदेश में विभिन्न विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिस प्रकार श्रेष्ठ बजट बनना चाहिए इस प्रकार के बजट का निर्माण और 2047 के विकास की प्रधानमंत्री की सोच को ध्यान में रखकर बनाया गया यह बजट आने वाले वर्षों में हमारे शहर को एक नया आयाम देगा शहर के विकास में कीर्तिमान स्थापित करेगा यह बजट।
भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला महामंत्री डॉक्टर किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह शक्तावत तखत सिंह शक्तावत अतुल चंडालिया वंदना मीणा राजकुमार चित्तौड़ा हंसा माली देवीलाल शर्मा खूबी लाल पालीवाल सहित मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा राजेश वैष्णव विजय आहुजा जितेंद्र मारू देवीलाल सालवी हजारी जैन भोपाल सिंह राणा दूल्हे सिंह देवड़ा गिरीश शर्मा हिम्मत सिंह देवड़ा दिनेश धायभाई ने बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह बजट आम जनता के लिए बनाया गया प्रगतिशील बजट है इससे राजस्थान प्रदेश के हर वर्ग का उत्थान होगा ऐसा संकल्प जनता की सरकार ने अपने बजट में दर्शाया है।
मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल सह प्रभारी सुधीर जैन महेंद्र सागेला , अशोक आमेटा, कमल कुमावत कन्हैयालाल साहू बंसीलाल डांगी खूबेश सुथार सहित भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने इस बजट को प्रदेश की जनता के लिए विकासोन्नुमुखी बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सतत विकास का रोड मैप है यह बजट जिसमें हर वर्ग के उत्थान का सरकार का संकल्प झलकता है। उदयपुर शहर को देखें तो दोनों ही विधानसभा में जिस प्रकार से विभिन्न कार्यों की योजनाओं के लिए प्रावधान किए हैं निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में हमारा शहर विश्व प्रसिद्ध शहर की शुमार में होगा।