संगीत के फनकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
उदयपुर। सुरों की मंडली की ओर से शहर के संगीत प्रेमियों के लिये 100 फीट रोड, शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में ओपन म्यूजिकल शाम हुई। जहां सुर साधकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए निशुल्क आयोजित इस ओपन म्यूजिकल शाम में कलाकार अपनी अपनी विधा से जुड़े वाद्य यंत्र साथ लेकर कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी प्रस्तुतियों से शाम को यादगार बना दिया।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी एवं आयोजक बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि आर आर सिंह ने मैने रंग ली आज चुनरिया ,संतोष श्रीवास्तव ने रात कली एक ख्ख्वाब में आई…,बृजलाल सोनी ने ये दिल ना होता बेचारा ,छोटू लाल ने आने वाल पल जाने वाला है (इंस्ट्रुमेंटल), तीर्थ व्यास ने म्हारे हिवड़ा ना जानी ,ललित कुमार जैन ने देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले ,नरेंद्र निमावत ने तुमने मुझे देखा होकर मेहरबां , भगवती जी हाडा ने दिल अपना और प्रीत पराई , नारायण सालवी ने तुमने किसी की जान को जाते ,ब्रजेश कुमार मिश्र ने ख़ुद की ख़ातिर न ज़माने के लिए जिंदा हूं (ग़ज़ल) ,महावीर जैन ने जोश ए जवानी आए जाए , कमल जुनेजा ने पंजाबी लोक गीत हिम्मत सिंह ने रहे ना रहे हम , रवि प्रकाश अरोड़ा ने मधुबन खुशबू देता है आदि प्रस्तुतियों से शाम को सुरमयी बना दिया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024