-पहली बार पारंपरिक और आधुनिकता का मेल, परंपरा भी जीवित रहे और आधुनिकता में भी नहीं पिछडे
-20 जुलाई से एक पखवाडे तक चलने वाले इस कार्निवल में महिला सशक्तिकरण, पारंपरिक व सामाजिक मूल्यों तथा प्रकृति पर्यावरण पर कार्यक्रम होंगे
उदयपुर। भारतीय व विशेषकर मेवाड़ी संस्कृति को बढावा देने, पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता जीवित रखने, महिलाओं में प्रकृति, पर्यावरण, विरासत व संरक्षण को बढ़ावा देने, महिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं गृहिणियों के लिए विशेष स्वावलम्बन कौशल प्रशिक्षण तथा युवतियों की प्रतिभा को आधुनिक कौशल पूर्ण तरीके से नवाचार करने (न्यू स्टार्टअप ) के लिए संस्कृति विद्या संवर्धनम संस्थान की ओर से एक पखवाडे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति विद्या संवर्धनम संस्थान की फाउंडर डायरेक्टर संस्कृति मेहरा ने बताया कि उदयपुर में यह पहला मौका होगा जब कोई संस्था पारंपरिक और आधुनिकता को एक साथ मिलाकर मेवाड़ नारी शक्ति जागरण पखवाड़ा राजस्थान ब्यूटी कार्निवल (ब्यूटीफाइंग ह्युमानिटी) 20 जुलाई से 10 अगस्त तक कर रही है। इस दौरान नारी सशक्तिकरण के साथ ही संस्कृति संवर्धन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति ने बताया कि पखवाड़े के तहत वृहत वृक्षारोपण, स्वास्थ्य कार्यशाला, ध्यान एवं योग कार्यक्रम, सौंदर्य (दुल्हन सज्जा ) प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, महिलाओं को आधुनिक सौंदर्य तकनीक प्रशिक्षण हेतु 8 प्रकार की वर्कशॉप सेमिनार कार्यक्रम होंगे। इनमें राजस्थान की महिलाओं को एक मंच प्रदान किया जायेगा जिसके माध्यम से वे सौंदर्य प्रशिक्षण कर सकेंगी। कोशिश यह रहेगी कि राजस्थान की महिलाओं को भी भारत में एक पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हो तथा वें आत्मनिर्भर भी बनें।
सम्मान समारोह महिलाओं और युवतियों के मनोबल को बढाने के लिए सम्मान समारोह अवार्ड सेरेमनी भी आयोजित की जायेगी जिसके लिए सेलेब्रिटी गेस्ट सारा खान को आमंत्रित किया गया है। सारा को बुलाने का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं के लिए अवसर पैदा करना है जो कई परिस्थितियों के कारण इस प्रकार की गतिविधियों के लिए शहर से बाहर नहीं जा सकती। साथ ही महिलाओं को सभी प्रयासों के साथ लगातार काम करने के लिए प्रेरित करना है।
छोटे शहरों की महिलाओं को मौका हम इन चीजों को विकसित करने और छोटे शहरों की महिला उद्यमियों और शिक्षार्थियों के लिए कार्यक्रम के लिए एक स्थान पर इकट्ठा होने और महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इस सप्ताह का उद्देश्य उदयपुर संभाग की महिलाओं और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले महिला संगठनों संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं कौशल पूर्ण बनाना है जिसमें राजसमंद, चित्तौड़, डूंगरपुर ,बांसवाड़ा, सागवाडा, जयपुर, चुरू, माउंट आबू, सहित उदयपुर जिले की महिलाएं भाग लेंगी।
नई तकनीक से जोडने का ध्येय हम फैशन डिजाइनरों के लिए एक नई तकनीक भी शुरू करने जा रहे हैं जो फैशन डिजाइनिंग का एक नया कोर्स है। इसके माध्यम से डिजाइनों को सिलाई करने से पहले 3डी में विश्लेषण किया जा सकता है और फैशन उद्योग में काम करने वाली महिलाओं को उदयपुर में इस कोर्स को सीखने का मौका मिलेगा। एक फैशन शो का आयोजन होगा जिसमें युवा प्रतिभाओं और बच्चों को मंच पर आने का मौका मिलेगा।
पखवाडे के तहत कार्यक्रम
दिनांक 20 जुलाई: महिला स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएगी, क्योंकि कामकाजी महिलाओं को आत्म-देखभाल की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिलता है और वे बहुत तनाव झेलती हैं जिसे किसी के साथ साझा नहीं किया जा सकता है इसलिए ध्यान करना आवश्यक है।
दिनांक 23 जुलाई: फैशन उद्योग में महिलाओं के लिए स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए रीसाइक्लिंग फैशन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और साथ ही हम नई तकनीकों को बढ़ावा देंगे जो उन्हें नए जमाने के साथ अपडेट करेगी और फैशन उद्योग के कारण होने वाले प्रदूषण नियंत्रण को भी बढ़ावा देगी।
दिनांक 24 जुलाई: महिला उद्यमियों को व्यवसाय प्रबंधन के बुनियादी कौशल की बेहतर समझ के लिए व्यवसाय प्रबंधन ज्ञान सत्र प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें अपने व्यवसाय के पैमाने को बढ़ाने में मदद मिल सके।
दिनांक 28 जुलाई: को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में उदयपुर की महिलाओं द्वारा मातृशक्ति उपवन कार्यक्रम के माध्यम से व्यापक शहरी वनारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 1 अगस्त: व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिलाओं को अपने व्यवसाय के क्षेत्र में प्रोफेशनल बनने के बारे में शिक्षित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्मार्ट नागरिक कार्यक्रम को बढ़ावा देना है, क्योंकि स्मार्ट नागरिक स्मार्ट सिटी का आधार तत्व है।
दिनांक 4 जुलाई: स्वच्छता जागरूकता गतिविधि का आयोजन करेंगे, जिसमें जल प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ावा देने पर जोर होगा। क्योंकि जल स्थल पर्यटकों के आकर्षण का सबसे महत्वपूर्ण बिंदू हैं और हम राजस्थान को भारत में सबसे अधिक संस्कृति और प्रकृति से समृद्ध राज्य के रूप में प्रतिबिंबित करने के लिए हमेशा सचेत रहेंगे।
दिनांक 10 अगस्त: हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित अटल सभागार में कार्यक्रम का समापन होगा। जिसमें पखवाडे के तहत प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे तथा अवार्ड सेरेमनी होगी।
इस दौरान प्रेस वार्ता में मिसेज राजसमंद पूजा गर्ग अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। सााि ही स्टेज आर्टिस्ट लेखा साहू, रेखा जैन, सीमा लौहार, रेणुका उपाध्याय, काजल कमलानी, दुल्हन प्रतियोगिता की जज शीतल गर्ग पूनम शर्मा, कार्यक्रम की सहयोगी वंदना सुथार, संस्कृति लोहार, वंदना हाडा व मेकअप आर्टिस्ट कुसुम व खुशी आदि भी उपस्थित रहे।