उदयपुर। महासंघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती शकीला अंसारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री हारून ख़ाँ साहब का दो दिवसीय दौरा रहा इस दौरे के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रम में भाग लिया ।
पायोनियर एकेडमी स्कूल में मोटिवेशनल कैंप में शिरकत कर बच्चों को संबोधित किया ,शिक्षा ही विकास का रास्ता है विषय पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष शकीला अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही केवल वह मार्ग है जिससे हम आसमान की बुलंदियों को छू सकते हैं इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करके देश ,समाज ,माता पिता एवं स्वयं का नाम ऊँचा करना है।
महासचिव एवं शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल रहे श्रीआरिफ़ बेग मिर्ज़ा एवं सचिव सलीम छिपा प्रशासनिक अधिकारी व्ज्ब् जयपुर के सेवानिवृत्त होने पर उनको साफ़ा एवं शोल ओढ़ाकर कर उनको सम्मानित किया ।
महासंघ की बड़ी ताक़त रहे एडिशनल चीफ़ इंजीनियर सईद अख़्तर साहब एवं महासंघ के ऊर्जावान सचिव डॉक्टर इक़बाल गोरी साहब की माँ के इंतकाल होने पर उनके घर जाकर परिवार जनों को संबल बँधाया इसके बाद महासंघ के स्तंभ आसिफ़ अंसारी सहाब एक्सियन माइंस विभाग की भतीजी की शादी में शिरकत कर मुबारकबाद पेश की इसी दौरे में उदयपुर के कलेक्टर श्री अरविन्द पोसवाल साहब से मिलकर महासंघ की गतिविधियों से अवगत कराया प्रदेश अध्यक्ष हारून ख़ान साहब ने महासंघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान प्रतिभाओं की भ्रूण हत्या नहीं हो इस मिशन के बारे में बताया कि किस तरह महासंघ इस कार्य को अंजाम दे रहा है इन कार्यों की कलेक्टर अरविंद पोसवाल साहब ने बोहोत ही सरहाना की।
पूर्व डिप्टी डायरेक्टर अल्पसंख्यक विभाग रफ़ीक ख़ान साहब ने कहा कि एक दिन में इतने प्रोग्राम अटेंड करना प्रदेश अध्यक्ष की कार्यक्षमता एवं ऊर्जावान लीडरशिप को दर्शाता है और उन्होंने दिल की गहराइयों से उनका धन्यवाद किया
इस मौक़े पर महासंघ के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी पी एफ डिपार्टमेंट में सीनियर एडिशनल डायरेक्टर रहे अब्दुल रज़्ज़ाक़ सहाब शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल रहे मोहम्मद इक़बाल शेख़ साहब जयपुर से पधारे सईद साहब पूर्व डिप्टी डायरेक्टर माइनॉरिटी रफीक़ ख़ान साहब ,एकाउंट्स ऑफ़िसर अमीनुदीन गौरी साहब ,पायोनियर अकेडमी के सी ई ओ आसिफ़ बेग मिर्ज़ा साहब ,वाइस प्रिंसिपल शहनाज़ जी ,एडिशनल चीफ़ इंजीनियर हसनुदीन साहब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा मोसेज ,यास्मीन जी उपस्थित रहे।