उदयपुर जिले की थाना प्रताप नगर पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/उदयपुर, 7 अप्रैल। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस व अन्य को फॉलो कर उनका महिमा मंडन करना दो युवकों को भारी पड़ गया। इसकी वजह से जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के नला फला देबारी निवासी दीपक पुत्र केशु (22) एवं महेंद्र पुत्र नवल राम (21) को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल को जब्त कर सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो कर उनका महिमामंडन करने एवं हथियारों के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में एसएचओ भरत योगी मय टीम द्वारा अभय कमांड एवं कंट्रोल की सूचना पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि दोनों युवक गैंगस्टर लॉरेंस व अन्य गैंगस्टर को फॉलो कर अपनी फोटो अपलोड कर आमजन में भय उतपन्न करने के साथ अपराधियों का महिमा मंडल कर रहे थे। इस पर अभय कमांड की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम ने देबारी टी पॉइंट से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और इनके पास मिले मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट किया गया।
एसपी गोयल ने सभी युवा वर्ग से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अपराधी, गैंगस्टर या असामाजिक तत्वों को फॉलो कर उनकी किसी पोस्ट को लाइक और कमेंट नहीं करें।