उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने सोमवार को टीआरआई में जाकर वहां पर बनने वाली प्रस्तावित सड़क का मौका निरीक्षण किया और मार्ग में आ रही बाधाओं को दिखा। इस दौरान विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम के अधिकारियों को वहां पर आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर कर सड़क बनाने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर से मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाली रोड पर दुर्गा नर्सरी चौराहे पर आए दिन जाम लगने वाली परेशानी को देखकर होकर शहर विधायक ताराचंद जैन ने जयपुर में अधिकारियों से मिलकर टीआरआई से 270 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क जनहित में रोड बनाने के लिए नगर निगम को दिलवाई थी। इसी जमीन पर रोड बनाने से पहले शहर विधायक ने मौके पर जाकर आने वाली बाधाओं को दिखा। टीआरआई परिसर के बाहर एक छोटा सा मंदिर है, जिसे भी ताराचंद ने मंदिर के पुजारी से बात कर पीछे लेने के लिए कहा। साथ ही जो भी पेड़ आ रहे हैं उन्हें नियमानुसार तहसीलदार से स्वीकृति लेकर हटाकर शीघ्र सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर टीआरआई के आगे ही एक कॉम्प्लेक्स जिसका कुछ हिस्सा सड़क पर आ रहा था उसे भी महापौर जीएस टांक से बात कर हटाने के लिए कहा। महापौर जीएस टांक और शहर विधायक ताराचंद जैन ने निगम के अधिकारियों को शीघ्र ही यहां पर सड़क बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, अधीक्षण अभियंता शशिबाला सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत रितेश पाटीदार, पार्षद छोगालाल भोई, मनोहर चौधरी, मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
Related Stories
September 14, 2024