उदयपुर। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चोखला के प्रतिभावान सम्मान समारोह 7 जुलाई रविवार को श्रीयादे मंदिर परिसर दरौली में आयोजित हुआ। अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोडी लाल सेंबारा,वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान की अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति ने की।वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के अध्यक्ष श्री डूंगर लाल प्रजापति ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने श्रीयादे माटी कला बोर्ड में प्रजापति समाज का अध्यक्ष बनाने की सरकार से पुरजोर मांग रखी।।उन्होंने बताया कि वर्तमान में माटी कला बोर्ड में कुमावत समाज का अध्यक्ष है जिनका प्रजापति समाज से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। स्वागत उद्बोधन में चोखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा ने बताया कि शिक्षा समाज का सबसे बड़ा स्रोत है और जो समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होता है वह सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होता है इसी के साथ दरोली श्री यादें मंदिर परिसर में जिला प्रमुख महोदया से इंटरलॉकिंग,डोमऔर लाइट की तीन मांगे रखी। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार ने समारोह को संबोधित करते हुए डोम निर्माण और लाइट की घोषणा की। भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामार ने बताया कि समाज का विकास तभी संभव है जब युवा पीढ़ी आगे आकर समाज के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए ।
महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत सांगवा ने बताया कि, पूर्व अध्यक्ष रूपलाल साकरोदा, देवीलाल सराय सहित प्रजापति समाज के सैकड़ो प्रबुद्धजन महिलाएं, युवा बालक बालिका उपस्थित थे
महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत सांगवा ने बताया कि, पूर्व अध्यक्ष रूपलाल साकरोदा, देवीलाल सराय सहित प्रजापति समाज के सैकड़ो प्रबुद्धजन महिलाएं, युवा बालक बालिका उपस्थित थे