उदयपुर स कोटा में आयोजित हुई इनर व्हील क्लब जिला 305 की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास ने सत्र 2023-24 के कार्यकाल के लिए आठ अवार्ड प्राप्त किए।
प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि ये अवार्ड दिवास क्लब ने पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, बालिका उत्थान, स्वास्थ्य और स्वच्छता, इनर व्हील मे युवाओ की सहभागिता, वरिष्ठ नागरिक तथा एक मिशन लक्ष्य अपनाने के क्रम में किए गए सफल प्रयासों के लिए प्राप्त किए हैं। कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए 3 जुलाई को क्लब की ओर से दल रवाना हुआ। प्रेसीडेंट नयना जैन, फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत, सेक्रेटरी आशा श्रीमाली तथा आशा नवेडिया ने इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।