रविवार को बोहरा गणेशजी चौराहे पर प्रातः 10.15 बजे होगी भव्य श्रृंगार महाआरती
उदयपुर, 6 जुलाई। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कोन उदयपुर द्वारा शनिवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी। भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा में अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, बजरंग सेना मेवाड़, भारत विकास परिशद् मेवाड़, एवं सर्व समाज, संगठनों द्वारा डॉ. प्रदीप कुमावत के मुख्य संयोजक में बोहरा गणेशजी चौराहे पर प्रातः 10.15 बजे भगवान जगन्नाथ की भव्य श्रृंगार महाआरती होगी।
श्रृंगार महाआरती संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि बोहरा गणेशजी चौराहे पर रविवार को प्रातः 10.15 बजे भव्य श्रृंगार महाआरती के आयोजन में सबसे पहले भगवान गणेशजी को मोदक का धराया जायेगा वहीं भगवान जगन्नाथ को कर्माबाई के खीचडे़ का भोग लगाया जाएगा। जगन्नाथ पुरी में जो सबसे पहले छः भोग लगते है उसमें प्रथम भोग कर्माबाई की जो रसाई है उसके खीचड़े का लगता है। यहाँ भी श्रृंगार महाआरती से पहले भगवान जगन्नाथ को कर्माबाई के खीचड़े का भोग लगाया जायेगा।
डॉ. कुमावत ने बताया कि बोहरा गणेशजी क्षेत्र में भगवान बोहरा गणेशजी और भगवान जगन्नाथ जी का मिलन होगा। पूरे चौराहें पर आमजन को शास्त्रोंविधि से आरती करने का अवसर मिलेगा।
श्रृंगार महाआरती से पहले आज बोहरा गणेशजी चौराहें पर विधिविधान से डॉ. प्रदीप कुमावत की अध्यक्षता व इस्कॉन् के मुख्य प्रबंधक मायापुर वासी, महंत इंद्र देव जी के मुख्य आतिथ्य में त्रिलोक्य मोहिनी ध्वजारोहण किया गया। विधि विधान से गंगा जल छिडक कर भूमि पूजन किया गया। बोहरा गणेशजी को भव्य श्रृंगार महाआरती का निमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, आलोक इन्टरेक्ट क्लब के कार्यकर्त्ताओं द्वारा बोहरा गणेशजी स्थानीय क्षेत्र में, कालका माता, पहाड़ा, अशोकनगर में सम्पर्क कर श्रृंगार महाआरती के पत्रक वितरण कर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कमलेंद्र सिंह पवार,जिनेद्र शास्त्री, गोपाल कनेरिया, भूपेंद्र सिंह भाटी, शिव सिंह सोलंकी, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत , महंत राधिका शरण शास्त्री, महंत नारायण दास, प्रमोद वर्मा, राजमल चौधरी, अनिल मोदी, रमेश चौधरी, अरुण चौधरी , लोकेश जोशी, संजय चौधरी, मनमोहन भटनागर, नारायण चौबीसा, निहारिका कुमावत, वंदना त्रिवेदी, ललित कुमावत सहित गणमान्य उपस्थित थे।
Related Stories
September 26, 2024
September 23, 2024