उदयपुर, 6 जुलाई। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टाधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा का 2024 चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 7 जुलाई को आयड़ तीर्थ में मंगल प्रवेश होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा रविवार 7 जुलाई को सुबह 8 बजे धुलकोट मंदिर से गाजे-बाजे के साथ तपोगम की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे। नाहर ने बताया कि प्रवेश के बाद सामैया समूह चौत्यवन्दन का आयोजन हुआ। उसके बाद उपाश्रय में आचार्य का प्रेरक प्रवचन एवं संगीतकार द्वारा स्वागतगीत का आयोजन होगा। तत्पश्चात आचार्य द्वारा लिखित शास्त्रीय प्रश्नोत्तर -7 पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। वही आत्म वल्लभ आराधना भवन में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे आचार्य हितवर्धन सुरश्वर द्वारा जैन महाभारत पर रोचक प्रवचन होंगे वहीं प्रत्येक रविवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक अलग-अलग करन्ट विषयों पर आचार्य का जाहिर प्रवचन होंगे।
Related Stories
September 12, 2024