उदयपुर 6 जुलाई। आंख मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा आईना होती है जिससे वह पूरी दुनिया देख सकता है। इसी क्रम में मरीज की आंखों की रोशनी बहाल रहे इसे देखते हुए बिटी एंड संस की पुष्पा अग्रवाल ने प्रतिमाह आंखों के मरीज के दो ऑपरेशन निशुल्क करने की घोषणा की। डॉ राजीव आई केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने बताया कि पुष्पा अग्रवाल की तरफ से प्रतिमाह नियमित रूप से दो मरीजों के आंखों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत 56 वर्ष के मनोहर लाल का पहला सफल ऑपरेशन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन की राशि भेंट की गई। सूरजपोल चौराहा पुराना तांगा स्टैंड स्थित डॉक्टर राजीव आई केयर हॉस्पिटल में नेत्र रोग से संबंधित इलाज विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस निशुल्क ऑपरेशन की विधा के प्रारंभ होने से जरूरतमंद गरीब मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा। अस्पताल द्वारा समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाते रहे हैं। डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त आंखों की जांच की सभी सुविधाएं एवं मशीने उपलब्ध हैं। डॉ राजीव आई केयर हॉस्पिटल में मरीजों को निशुल्क परामर्श भी दिया जाता है। अस्पताल मैं मरीजों को देखने का समय सवेरे 11 से शाम 7:00 तक रहता है।