उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट उदयपुर ने रक्तदान महादान अभियान के अंतर्गत नए रोटरी वर्ष का शुभारंभ रक्तदान शिविर का आयोजन कर के किया। दो स्थानों पर आयोजित शिविरों में कुल 72 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की प्रांतपाल राखी गुप्ता के आह्वान पर संपूर्ण प्रांत के क्लबों द्वारा रक्तदान सप्ताह मनाया जा रहा है। उसी क्रम में रोटरी एलीट द्वारा दो शिविरों का आयोजन किया गया। आईटी पार्क स्थित फ्यूजन बिजनेस सॉल्यूशंस के परिसर में आयोजित शिविर में 46 यूनिट रक्तदान हुआ। इस शिविर में महाराणा भुपाल राजकीय हॉस्पिटल के दल ने शिविर का संचालन किया। इसी प्रकार ई-कनेक्ट के परिसर में आयोजित शिविर में 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यहां सरल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर का संचालन किया। दोनों शिविरों के आयोजन में दोनों प्रतिष्ठानों के डायरेक्टर क्रमशः श्वेता दुबे एवम मनोज अग्रवाल की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ और उन्होंने क्लब की इस पहल की सराहना की।
सचिव प्रशांत शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रकल्प के प्रभारी सुनील वस्तावत एवम मनीष गलुंडिया थे। शिविर में क्लब के भी 8 सदस्यों ने रक्तदान किया। क्लब की ओर से ईशा शर्मा व अनिता जैन ने व्यवस्था संभालने में विशेष योगदान दिया। सह- प्रांतपाल विकास श्रीमाली ने भी रक्तदान किया एवं अपनी उपस्थिति से क्लब सदस्यों का उत्साह बढ़ाया।सचिव प्रशांत ने बताया कि इस वर्ष क्लब द्वारा समय- समय पर और भी रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है।