उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने अपने मैत्री सौहार्द्ध और सेवा कार्यों के श्रृंखला में वृद्धाश्रम में कमरंे के निर्माण हेतु 2 लाख रूपयें की सहयोग राशि भेंट की गई।
क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने बताया कि बुजुर्ग हमारे साथ वटवृक्ष की तरह है जिनका आशीर्वाद हमें काम करने की प्रेरणा देता है। दानदाता सुंदरी छतवानी ने कहा कि हमारे बुजुर्ग आरामदायक जीवन बिता पाए उनका जीवन का आखिरी पड़ाव सुखमय हो और उसमें हम एक छोटा सहयोग कर सकते हैं तो हमें बेहद खुशी मिलती है।
क्लब सचिव डॉ सीमा चंपावत ने कहा हमारें सीनियर सिटीजंस हम उनसे हैं वो हमसे नहीं। उनसे मिलना उनसे बातें करना उनके लिए हम कुछ कर पाए इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं होगी।
पूर्वाध्यक्ष रश्मि पगारिया ने इस अवसर पर उपस्थित रहते हुए कहा की बुजुर्ग हमारे लिए सम्मानीय है। उनका सम्मान करके हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की गणमान्य सदस्य चंद्रकला कोठारी सुंदरी छतवानी रश्मि पगारिया माया कुंभट और सिंधी सहायता पंचायत समिति की सदस्य उपस्थित थीं।
–