उदयपुर। लघु उद्योग भारती की मादड़ी इकाई की ओर से आज मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया मादड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अरविंद पोसवाल ने की। कार्यक्रम के संयोजक रीको लिमिटेड के उप महाप्रबंधक अजय पंड्या, लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई के अध्यक्ष हेमंत जैन एवं मांगीलाल लुणावत के सहयोग से अरावली ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के परिसर में कार्यक्रम हुआ।
इस कार्यक्रम में 31 पौधों का अरावली मिनिरल इंडस्ट्रीज में वृक्षारोपण किया गया एवं कलेक्टर अरविन्द पोसवाल द्वारा पौधे लगाने के लिए खड्डे खोदने वाली ड्रिल मशीन एवं 200 पौधों से भरी हुई गाड़ी मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया में प्रत्येक फैक्ट्री में पांच-पांच पौधे लगानें के लिए ऑटो को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इसमें तीन वृक्ष छायादार एवं दो वृक्ष फलदार के लगायें।
इस कार्यक्रम में अजमेर विद्याुत वितरण निगम लि. सहायक अभियन्ता के हरिप्रसाद शर्मा, पीएचईडी से सहायक अभियन्ता मिनी उपाध्याय, जिला उद्योग केंद्र से शैलेंद्र शर्मा उपस्थित थे। लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी के साथ में उदयपुर की सातों इकाईयों के अध्यक्ष और सचिव एवं लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई के सचिव अरुण बया, पौधा रोपण कार्यक्रम के संयोजक धनेश जैन एवं मुकेश, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलानी, विजेंद्र बाफना,अरविंद अग्रवाल, अरविन्द मेहता आदि 100 से अधिक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद पोसवाल, मनोज जोशी, अजय पंड्या ने अपने विचार रखें एवं अंत में हेमंत्त जैन द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।