लायन्स क्लब अरावली का पदस्थापना समारोह आयोजित
उदयपुर। लायन्स क्लब के पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन इन्दौर के बलवीर साहनी ने कहा कि सेवा छोटी या बड़़ी नहीं होती है। जहं मौका मिलें वहा सेवा करनी चाहिये। सेवा निरन्तर करनी चाहिये क्योंकि आप द्वारा की गई सेवा से निश्चित रूप से कोई न कोई लाभान्वित होता है।
वे आज लायन्स क्लब अरावली के ओपेरा गार्डन में आयाजित पदस्थापना समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब अपने सदस्यों में पर्सनल्टी डवपलमेन्ट तैयार करता है। लायनवाद एक लाइफ स्टाईल है। यह अपने आप में एक जीवन शैली है। हमें उसी शैली अनुसार चलना चााहिये। लायन्स क्लब अरावली ने पिछले 42 वर्षाे के दौरान जो सेवा कार्य किये है वे दूसरों के लिये प्रेरणास्पद बने हुए है।
नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ- साहनी ने वर्ष 2024-25 के लिये नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागौरी,सचिव पूर्णिमा नागौरी,सह सचिव पुष्पा पालीवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल सिंघटवाड़िया,कोषाध्यक्ष मुकेश जानी, सह कोषाध्यक्ष विशाखा जैन प्रथम उपाध्यक्ष पुष्पा जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष रेखा जैन,तृतीय उपाध्यक्ष बी.एल.पालीवाल, एडमिन राजेश बी.मेहता,एडवाइज़र डॉ. किरण जैन,टेल ट्विस्टर भरत बाबेल व टेमर दिनेश बजाज को शपथ दिला पदभार सौपें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन अरविन्द चतुर ने कहा कि अनुभव आज भी उम्र का इन्तजार करता है जबकि जानकारी किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है। धैर्य सदैव परिणाम देने में सहायक होते है। अंधकार से लड़ने का कोई संकलप कर लेता है तो निश्चित रूप से वह सफल होता है।
इस मौके पर चतुर ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों डॉ. संदीप जैन,डॉ. रितिका जैन,कुणाल दोशी,शिखा दोशी, सुभाषकुमार मेहता,रश्मि मेहता,विपुल जोशी,रेणु जोशी,राकेश मिश्रा,पिंकी मिश्रा को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। लायन ऑफ़ द ईयर से शैलेश जी जैन को नवाजा गया।
समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेन्द्र नागौरी ने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण,फल विरतण ,आई चेक अप कैंप कंबल वितरण, स्टेशनरी वितरण डायबिटीज शिविर क्लब द्वारा बेदला में निर्मित किये गये अपना घर आश्रम को शीघ्र चालू करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा पिछले इन पांच दिनों सेवा कार्य के तहत क्लब के एक सदस्य द्वारा आशा धाम आश्रम में 11 लकड़़ी कूूलर, 500 बेडशीट, टीन शेड भेंट किए गए।
इस अवसर पर आर.पी.गुप्ता, एच.एस.कंठालिया सहित 150 सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अंत मे कार्यक्रम संयोजक श्याम सिरोया ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति जैन ने किया।