शनिवार को होगा त्रिलोक्य मोहिनी ध्वजा रोहण, भूमि पूजन व पत्रक विमोचन
उदयपुर, 5 जुलाई। भगवान जगन्नाथ की पूर्वांचल क्षेत्र में निकलने वाली इस्कॉन समूह की रथ यात्रा की भव्य श्रृंगार महाआरती को अन्तिम रूप डॉ प्रदीप कुमावत की अध्यक्षता में दिया गया।
डॉ प्रदीप कुमावत की अध्यक्षता में भव्य महाआरती को निराजन समूह आरती नाम दिया गया है। उस समूह द्वारा भव्य श्रृंगार महाआरती के आयोजन में सबसे पहले भगवान् गणेश जी को मोदक और वहीं भगवान जगन्नाथ को कर्माबाई के खीचडे़ का भोग लगाया जाएगा। जगन्नाथ पुरी में जो सबसे पहले छः भोग लगते है उसमें प्रथम भोग कर्माबाई की जो रसोई है उसके खीचड़े का लगता है। यहां भी श्रृंगार महाआरती से पहले भगवान जगन्नाथ को कर्माबाई के खीचड़े का भोग लगाया जायेगा और यहां पर विशेष रूप से नागौर से आए हुए दंपति इस खीचड़े को तैयार करेंगे जिसमें गुड़, घी और बाजरा होगा। यह भोग भगवान जगन्नाथ को धराया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए श्रृंगार महाआरती के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के मूल मंदिर में सात मूर्तियां हैं जिसमें पांच मूर्तियां ठाकुर परिवार की, एक मूर्ति सुदर्शन जी की है और एक मूर्ति राजस्थान के गौरव कर्माबाई सा की है। रथयात्रा में भी कर्माबाई सा की मूर्ति रहती है तो ही रथ आगे बढ़ता है। यह राजस्थान के लिए गर्व की बात है!
डॉ. कुमावत ने निराजन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब समूह रूप से आरती की जाती है तो देवीय शक्ति को आकर्षित करते हुए पूरे वातावरण में जब कपूर जलता है तो देवीय शक्तियां का मार्ग सुगम हो जाता है और वे प्रसन होकर भगवान सभी को आशीर्वाद प्रदान करते है।
इस अवसर पर आरती की तैयारियां का जायजा लेते हुए डॉ. कुमावत ने बताया कि बोहरा गणेश जी क्षेत्र में भगवान बोहरा गणेषजी और भगवान जगन्नाथ जी का भी मिलन होगा। पूरे चौराहे पर आमजन को शास्त्रोंविधि से आरती करने का अवसर मिलेगा।
डॉ. कुमावत ने बताया बोहरा गणेशजी चौराहें पर प्रातः 10.15 बजे भव्य श्रृंगार महाआरती होगी। इस बार की आरती विशेष इसलिये होगी कि इसमें पूरे शास्त्र अनुसार धूप आरती से लेकर, कूपर आरती, घी की आरती, जल आरती के साथ पूरे अनुष्ठान को सम्पन्न करके उसके पश्चात सभी भक्तों को वहीं पर आरती प्रदान की जायेगी। भगवान जगन्नाथ की यह आरती पूरे विधि विधान से ग्यारह ब्राह्मणों के साथ सम्पन्न की जायेगी।
श्रृंगार महाआरती के लिये स्थानीय क्षेत्र में भी भारी उत्साह है। इस अवसर पर पार्षद मनोहर चौधरी, पूर्व पार्षद जगत नागदा, रमेश चौधरी, कृष्ण कांत कुमावत, अरुण चौधरी, मंदिर प्रमुख पीयूष जोशी सहित मंदिर अधिकारी, जगदीश अरोड़ा व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहे है! वही कमलेन्द्र सिंह पवार, शिव सिंह सोलंकी, भूपेन्द्र सिंह भाटी सघन जन संपर्क में लग कर लोगो को जोड़ रहे हैं! जगह-जगह व्यापक सम्पर्क किया जा रहा है विशेषकर बोहरा गणेषजी क्षेत्र, कालकामाता, पहाड़ा, अशोकनगर, आयड़ में सम्पर्क किया गया। अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति के कार्यकर्ता इसमें अपनी सेवाएं देंगे। आटे के दीपक के साथ-साथ मिट्टी के दीपक में कपूर आरती के साथ आरती को विधिपूर्वक सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर गुलाब पतियों की पुश्प वर्शा होगी तथा मशाल प्रज्जवलित कर इसका आगाज किया जायेगा।
शनिवार को होगा त्रिलोक्य मोहिनी ध्वजा रोहण, भूमि पूजन व पत्रक विमोचन
डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि 7 जुलाई को प्रात 10.15 बजे बोहरा गणेश जी चौराहे पर भव्य श्रृंगार महा आरती होगी जिसके लिए शनिवार को बोहरा गणेशजी चौराहे पर दोपहर 2.15 बजे त्रिलोक्य मोहिनी ध्वजा रोहण विधि विधान से होगा। भूमि पूजन के साथ पत्रक विमोचन भी किया जायेगा।