उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए ‘मार्शल आर्ट्स के जीवन में महत्व हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में वर्ल्ड कुडो चेम्पियन सेनसई नोरिहिडे टेरागुची (जापान) ने अपनी सफलता की यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कुडो एवं मिक्सड मार्शल आर्टर्स के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उनके साथ ही इंडियन कुडो और मार्शल आर्ट लीजेंड हन्शी मेहुल वोरा (प्रेसिडेन्ट, के.आई.एफ.आइ), शिहान राजकुमार मेनारिया (हेडकोच, राजस्थान), तथा रेन्शी विस्पी खराड़ी (हेडकोच, गुजरात) ने इस खेल से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यालय के 200 विद्यार्थीयों के द्वारा प्रशिक्षक चाहत जैन (जुडो) और मनीष सालवी एवं जानवी समोता (मार्शल आर्ट) के मार्गदर्शन में किये गये कराटे एवं जुडो के अद्भुत प्रदर्शन व प्रशिक्षण को देखकर विद्यार्थियों में जोश व उत्साह की लहर दौड़ गई।
सेनसई नोरिहिडे टेरागुची ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की एवं भविष्य की तैयारी हेतु अग्रिम बधाई प्रेषित की। सेनसई नोरिहिडे टेरागुची ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यह मात्र एक खेल नहीं है, जीवन के आधारभूत मूल्यों जैसे अनुशासन, दृढ़ता, साहस, धैर्य व सहनशीलता का हमारे व्यक्तित्व में विकास भी करता है। उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोंविद अग्रवाल के द्वारा अंतराष्ट्रीय खिलाडी सेनसई नोरिहिडे टेरागुची का स्वागत किया गया एवं कुडो खेल के भारतीय प्रेसिडेन्ट हांशी मेहुल वोरा के साथ भविष्य की संभावनाओ को देखते हुए भारतीय कुडो के उत्थान हेतु कामनाएं की गई।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया और कहा कि एक वर्ल्ड चेम्पियन का हमारे बच्चों के बीच होना संस्था के लिए सौभाग्य की बात है और आपके द्वारा बताए गए महत्व से हमारे विद्यार्थियों में इस खेल के प्रति रुझान अवष्य बढ़ेगा। उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने सेमिनार के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
Related Stories
September 12, 2024