उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान आज अपना 21 वां स्थापना दिवस देवेन्द्र धाम में मनाया। इस अवसर पर संस्थान की सदस्याओं ने पौधरोपण किया।
संस्थान की अध्यक्ष संध्या नाहर ने बताया कि गुरूणी पुष्पवती म.सा. ने वर्ष 2004 में इस संस्थान की स्थापना की थी। 25 महिला सदस्यों के साथ स्थापित हुए इस संस्थान में अब तक 170 सदस्याएं जुड़ चुकी है। संस्थान ने पिछले 20 वर्षो के दौरान अनेक समाजसेवा एवं जनहित के सेवा कार्य किये है।
इस अवसर पर मंत्री इन्दिरा चोरड़ि़या ने गत माह आयोजित किये गये धार्मिक एवं नैतिक संस्कार की जानकारी दी। स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व महापौर रजनी डांगी ने सभी सदस्यों को अपनी मां के नाम पौधरोपण करने का संकल्प दिलाया। स्थापपा दिवस पर धार्मिक हाउजी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। आगामी 14 जुलाई को साध्वी प्रियदर्शनाश्री के जयपुर मे ंहोने वले चातुर्मासिक प्रवेश एवं 15 जुलाई को उदयपुर में होने वाले साध्वी संयमप्रभा जी के प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। आभार कोषाध्यक्ष वनीता पामेचा ने व्यक्त किया।
Related Stories
October 8, 2024
October 8, 2024