उदयपुर। श्री योग वेदांत सेवा समिति उदयपुर एवं निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की आयोजित संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 जुलाई को निकलने वाली जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा के दौरान आमजन के लिये भड़भूजा घाटी स्थित वरूण मॉल के सामनें मिल्करोज का काउंटर लगाया जायेगा।
बैठक में श्री वेदांत समिति के अध्यक्ष शंकर तेजवानी, समिति के सदस्य और निःशुल्क सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच, जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव , महासचिव महावीर नागदा (जैन) , जिला सचिव एडवोकेट अशोक पालीवाल, संरक्षक हरिओम सेन और संस्थान के सभी सेवा साथी उपस्थित थे।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024