दो दिवसीय आयोजन में व्यवसायी एक-दूजे से करेंगे संवाद
शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति
उदयपुर, 5 जुलाई। जीतो उदयपुर चेप्टर की मेजबानी में शनिवार 6 व रविवार 7 जुलाई को हॉली माउण्ट रिसॉट में दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कॉनक्वेल का आयोजन होगा।
जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत एवं चीफ सेक्रटरी धर्मेश नवलखा ने बताया कि मंथन में ‘‘इंस्पायर टूडे एण्ड ट्रांसफर्म टूमारो’’ की थीम पर जीतो राजस्थान जॉन का कॉनक्वेल कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 10 चेप्टरों से करीब 1500 से अधिक सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। एपेक्स डायरेक्टर राजकुमार फतावत, राजस्थान जोन के चेयरमेन अनिल बोहरा, कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी, सह संयोजक महेन्द्र तलेसरा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में आसाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, जोधपुर विधायक अतुल भंसाली बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर विशाल डोम बनाया गया। जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का भोज होगा। वहीं 16 हजार स्क्वायर फीट के एसी हॉल में करीब 2 हजार से अधिक लोगों के बैठने की माकुल व्यवस्था की गई है। जीतो बिजनेस मीट के तहत शहर के व्यवसायी एवं राजस्थान जोन से आने वाले करीब 1500 से अधिक जीतो के प्रतिनिधि आपस में एक-दूज संवाद करेंगे। शहर के जैन समाज के बिजनेस से सम्बन्धित 25 स्टालों के माध्यम से अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाए उस पर चर्चा होगी देशभर से आए बिजनेस मेन के साथ भी चर्चा होगी। राजस्थान जोन के चीफ सेक्रेटरी महावीर चपलोत, महिला विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया , युथ विंग अध्यक्ष दिव्याद दोशी कोषाध्यक्ष अभिषेक संचेती, प्रीति सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम में पहले दिन 6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी रंगारंग गीतों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में मोटिवेशनल गुरु सोनू शर्मा, भारतीय टेलीविजन होस्ट एआईएफए फिल्मफेयर पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता सिद्धार्थ कानान, सह-संस्थापक और सीबीसी जीपी बिजनेस नितिन जैन, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड एमडीई सीईओ नवनीत मुनोत, कॉमेडियन, अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता संकेत भोसले, हैप्पीनेस कोच संचार विशेषज्ञ आयशा गनी आदि प्रस्तुति देंगे।