उदयपुर। आगामी 7 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा के संबंध में बुधवार को जगन्नाथ धाम सेक्टर 7 में जगन्नाथ रथ यात्रा समिति एवं सर्व समाज एवं संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हरीश राजानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जगन्नाथ धाम समिति के संयोजक रणजीत सिंह शक्तावत ने पत्रकारों को बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ जी पूर्णिमा स्नान के बाद से ही अस्वस्थ चल रहे हैं और विश्राम कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें काढ़े की औषधी का भोग लगाया जा रहा हैं और गुप्त सेवा की जा रही हैं। अमावस्या के दिन 5 जुलाई तक भगवान अस्वस्थ रहेगे और 6 जुलाई को पूर्ण स्वस्थ होकर दर्शन देंगे। इस दिन को नेत्र उत्सव के रूप में मनाया जायेगा और संध्याकालीन आरती में मठरी व लड्डूओं का भोग
लगाया जायेगा। उसी दिन एक शाम भगवान जगन्नाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष घनश्याम पालीवाल ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा 7 जुलाई को हिरण मगरी उपनगरीय क्षेत्र जगन्नाथ धाम सेक्टर 7 से 10.30 बजे रवाना होकर सवीना चौराहा, रेती स्टेण्ड पहुंचेगी जहां श्रृंगार आरती होगी। उसके बाद परशुराम चौराहा, हिन्दूराज तिराहा, स्वागत वाटिका से यू-टर्न करके गुरूनानक कन्या महाविद्यालय, पुराना सेटेलाईट रोड, नेशनल मिष्ठान भण्डार सेक्टर 4 में पहुंचेगी जहां महाआरती सांय. 7.15 पर होगी। फिर सेटेलाईट रोड सेक्टर 6, पुलिस थाना सेक्टर 6 होते हुए पुनः जगन्नाथधाम पहुंचेगी। इस मौके पर हरीश राजानी ने भगवान का मधुर गीत प्रस्तुत कर सभी भक्तों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आयोजन में शामिल हो।
बैठक में सर्व समाज व संगठनों के पदाधिकारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड के अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह रलावता, रणवीर सिंह जोलावास, सिन्धु पंचायत सेक्टर 4 अध्यक्ष मुरली राजानी, हिन्दूराज मेवाड से नरेश मेनारिया, यशवन्त मेनारिया, नवयुवक क्रांति दल के मुकेश नाथावत, गुजरगौड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राकेश जोशी, मनोज जोशी, उत्कल समाज से सरोज डोरा, साहू समाज से देवीलाल साहु व समाज मेवाड़ राजपूत समाज सेवा संस्थान गोर्वधनविलास के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
समिति के महामंत्री श्री राकेश कपूर ने रथयात्रा को भव्य व सफल बनाने के लिये सर्व समाज से सहयोग की अपील की। मंत्री गजेन्द्र शर्मा मंत्री ने सभी पधारे हुए अतिथियों व पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related Stories
September 14, 2024
August 31, 2024