असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 6 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रवास पर रहेंगे
उदयपुर 2 जुलाई. असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 6 जुलाई से 15 जुलाई तक नगर प्रवास पर रहेंगे इस बीच संभाग के अन्य जिलों में भी होंगे प्रवास। एक दिन जयपुर का भी रहेगा प्रवास।
भारतीय जनता पार्टी मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि असम के महामहिम राज्यपाल श्रीमान गुलाबचंद कटारिया 5 जुलाई को असम से प्रस्थान कर 6 जुलाई प्रातः दिल्ली पहुंचेंगे एवं 6 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान कर प्रातः 11:20 पर उदयपुर डबोक स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
वहां से महामहिम राज्यपाल सीधे राजसमंद हेतु प्रस्थान कर जाएंगे जहां पर होलीमोंट होटल एंड रिजॉर्ट मैं जीतो के राजस्थान के मुख्य सचिव श्री महावीर चपलोत के सानिध्य में जीतो के राजस्थान जॉन कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहेंगे।
यहां से शाम 4:30 बजे प्रज्ञा शिखर महाप्रज्ञ विहार में तेरापंथ सभा उदयपुर के अध्यक्ष कमल नाहटा एवं तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
शाम 7:30 बजे पुनः होटल होलीमांट मैं जीतो के पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित रहेंगे।
श्री कटारिया 7 जुलाई प्रातः प्रातः 7:15 बजे नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गुलाब बाग की ओर प्रस्थान करेंगे कार्यक्रम में भाग लेने गुलाब बाग की ओर प्रस्थान करेंगे जहां पर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के मुख्य सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम होगा जिसमें माननीय मुख्य अतिथि होंगे।
7 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई एवं आमजन से मिलने का कार्यक्रम रहेगा
8 जुलाई 2024 को कृषि उपज मंडी में प्रातः 9:00 बजे सदन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगे
9 जुलाई को प्रातः 7:20 पर निवास से एयरपोर्ट पहुंच जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं उस दिन जयपुर में विविध कार्यक्रम में भाग लेंगे।
10 जुलाई को प्रातः 9:30 पर राजस्थान विधानसभा पहुंचे वहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं शाम 6:10 पर पुनः उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से निवास पर पहुंच विश्राम करेंगे।
11 जुलाई प्रातः 11:00 बजे बाठेड़ाकला के लिए प्रस्थान कर वहां पर आयोजित विशाल हवन कार्यक्रम में भाग लेंगे
12 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे चित्तौड़ जिले में निकुंभ के पास उठेड़ा ग्राम पहुंचे वहां पर श्री हनुमान मंदिर की स्थापना कार्यक्रम में रहेंगे।
13 जुलाई का संपूर्ण समय उन्होंने अपने निजी पारिवारिक कार्य के लिए आरक्षित रखा है।
14 जुलाई को सिरोही के मंडार ग्राम में पहुंच जैन समाज के विशाल कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
15 जुलाई प्रातः 9 बजे जैन संत श्री विजयराजजी महाराज साहब के नगर प्रवेश पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
इसी दिन रात 11:00 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली हेतु प्रस्थान कर जाएंगे जहां पर दिल्ली में विश्राम कर 16 जुलाई को विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर 17 जुलाई को असम हेतु प्रस्थान कर जाएंगे।
Related Stories
October 8, 2024
October 8, 2024